Advertisement

भोपाल में मंथन जारी, 'तीन तलाक' पर SC के फैसले को मानेगा मुस्लिम लॉ बोर्ड!

सूत्रों की मानें तो तीन तलाक के मुद्दे पर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाएगा और प्रगतिशील नजरिए के साथ आगे बढ़ेगा.

ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के मेंबर्स देशभर से भोपाल आए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम लॉ बोर्ड के मेंबर्स देशभर से भोपाल आए हैं.
कुबूल अहमद/आदित्य बिड़वई
  • भोपाल ,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर फैसले के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की पहली बैठक भोपाल में हो रही है. बैठक में तीन तलाक और बाबरी मस्जिद जैसे मुद्दों पर चर्चा जारी है. सूत्रों की मानें तो तीन तलाक के मुद्दे पर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ किसी तरह का कोई कदम नहीं उठाएगा और प्रगतिशील नजरिए के साथ आगे बढ़ेगा.

Advertisement

 गौरतलब है कि तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद यह बैठक इसीलिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि तीन तलाक को लेकर बोर्ड में लोगों की अलग-अलग राय है. बोर्ड में कुछ लोगों की राय है कि तीन तलाक शरीयत से जुड़ा मसला है और सरकार या कोर्ट इसमें दखल नहीं दे सकता.

इस बैठक में शामिल होने देश भर से सुन्नी, शिया, दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु और प्रतिनिधि भोपाल आए हुए हैं. इसके अलावा बोर्ड में शामिल पांच महिला मंबर्स भी तीन तलाक और बाबरी मस्जिद मुद्दों पर राय रखेगा.

पहली बार महिलाओं का सम्मलेन

ऐसा पहली बार हो रहा है जब ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने तीन तलाक और शरीयत के नियमों को लेकर महिलाओं का सम्मेलन बुलाया है. यह सम्मलेन सोमवार को होगा जिसमें केवल महिलाएं ही शामिल हो सकेंगी.

Advertisement

ये सदस्य हुए हैं शामिल..

बैठक में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना रब्बे हाशमी नदवी, महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी, उपाध्यक्ष डॉ. सईद कलबा सादिक, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम कासमी, सचिव जफरयाब जिलानी और सांसद असदुद्दीन ओवैसी समेत वर्किंग कमेटी के सदस्य आए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement