Advertisement

पारे के शिवलिंग बनाती है मुस्लिम महिला, मानती है अपने ऊपर 'महादेव की कृपा'

आलमआरा के मुताबिक वो 16 ग्राम से लेकर ढाई क्विंटल तक पारे का शिवलिंग बना चुकी हैं. इन शिवलिंगों की मांग सिर्फ वाराणसी तक ही नहीं बल्कि देश-विदेश में दूर-दूर तक है.

पारे के शिवलिंग बनाती है मुस्लिम महिला पारे के शिवलिंग बनाती है मुस्लिम महिला
खुशदीप सहगल
  • वाराणसी,
  • 17 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

एक तरफ मंदिरों की घंटियां, दूसरी तरफ मस्जिदों की अजान. वाराणसी की गंगा जमुनी तहजीब की यही पहचान है. इसी पहचान की मिसाल है एक मुस्लिम महिला. इस महिला का असली नाम तो आलमआरा है लेकिन इनको लोग 'नंदिनी' के नाम से भी जानते हैं. आलमआरा पारे का शिवलिंग बनाती हैं. इसके लिए तरल पारे को पहले ठोस रूप में लाया जाता है और फिर खांचे में रखकर उसे शिवलिंग का आकार दिया जाता है.

Advertisement

बड़ी जटिल है पारे को ठोस बनाने की प्रक्रिया

पारे को ठोस रूप में बदलने की प्रक्रिया बहुत जटिल है. करीब 5 घंटे तक ये चलती है. वाराणसी के प्रह्लाद घाट क्षेत्र में रहने वालीं आलमआरा पिछले डेढ़ दशक से इस काम को करती आ रही हैं. आस्थावान लोगों का मानना है कि पारा न केवल भगवान शिव का अंश है बल्कि इसी से ब्रह्मांड की रचना हुई है. यही वजह है कि शिवभक्त पारे से बने शिवलिंग की पूजा को बहुत शुभ मानते हैं.

कैसे हुई शुरुआत?

आलमआरा ने पारे से शिवलिंग बनाना कब और कैसे शुरू किया, इसके पीछे भी पूरी कहानी है. आलमआरा के मुताबिक उनके पति ऑटो चलाते थे. फिर उन्होंने ऑटो चलाना छोड़ दिया और ऐसा काम खोजने की तलाश में लग गए जिसे और कोई नहीं करता हो. पति की इसी जिद में करीब 7 साल ऐसे ही गुजर गए, इस दौरान परिवार की आर्थिक हालत बहुत खराब हो गई. आलमआरा ने बताया,  'एक दिन एक बाबा हमारे घर आए और मेरे पति से कहा कि अपनी पत्नी के हाथ की बनी चाय मुझे पिलाओ. मुझे हैरानी भी हुई कि वो क्या मेरे हाथ की बनी चाय पिएंगे. मैने उन्हें चाय पिलाई तो वो बहुत प्रसन्न हुए. उन्होंने मेरे पति से कहा कि तेरी पत्नी लक्ष्मी है, उसकी वजह से ही तुझे एक ऐसा हुनर सिखाते हैं जिससे तेरी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी.'

Advertisement

आलमआरा के मुताबिक उस बाबा ने तरल पारे को चम्मच पर लेकर मोम बत्ती की आग पर ठोस गोली बना कर दिखाई. उसी के बाद आलमआरा के पति ने पारे के शिवलिंग बना कर बेचना शुरू कर दिया. परिवार की गाड़ी पटरी पर आने लगी तभी आलमआरा के पति का निधन हो गया. चार बेटियों की मां आलमआरा ने तब खुद इस काम को संभाला. इस काम में उनकी बेटियों और देवर मैकश ने भी पूरा हाथ बंटाया. आलमआरा तीन बेटियों की शादी कर चुकी हैं.

16 ग्राम से ढाई क्विंटल तक के शिवलिंग

आलमआरा के मुताबिक वो 16 ग्राम से लेकर ढाई क्विंटल तक पारे का शिवलिंग बना चुकी हैं. इन शिवलिंगों की मांग सिर्फ वाराणसी तक ही नहीं बल्कि देश-विदेश में दूर-दूर तक है. सावन के दिनों में इन शिवलिंगों की मांग काफी बढ़ जाती है. वाराइतने वर्षों से पारे को तरल से ठोस बनाते आने से भी आलमआरा या उनके परिवार के किसी और सदस्य के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नहीं पड़ा. इसे वो महादेव का ही आशीर्वाद मानती हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement