
मशहूर शिक्षाविद्-गीतम यूनिवर्सिटी के निदेशक, तेलुगू देशम पार्टी के नेता और विशाखापतनम के पूर्व सांसद एमवीवीेएस मूर्ति की अमेरिका में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई.
जिस वैन के साथ यह सड़क हादसा हुआ उसमें मूर्ति अपने पांच परिजनों के साथ सफर कर रहे थे. घटना में चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद तेलुगू एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (टीएएनए) के प्रनिनिधि अमेरिका में मूर्ति परिवार की मदद के लिए आगे आए हैं.
मशहूर सामाजिक आंत्रप्योनोर कदियाला वेंकट रत्नम (गांधी) इस घटना में गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जबकि वेलूवोलो ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी वेलूवोलो बासावापुनैया, वीरामाचिनेनी सिवा प्रसाद और वीबीआर चौधरी की मौत हो गई है.
एमवीवीएस मूर्ति के नाती भरत की शादी अभिनेता से नेता बने और टीडीपी विधायक नंदमुरी बालकृष्ण की दूसरी बेटी तेस्विनी के साथ हुई है. मूर्ति कैलिफोर्निया में 6 अक्टूबर को आयोजित गीतम यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम को संबोधित करने अमेरिका गए थे.
मूर्ति के निधन पर मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गहरी संवेदना जताई है. नायडू ने कहा, मेरे काफी करीबी, पार्टी के निष्ठावान सदस्य और सांसद एमवीवीएस मूर्ति के सड़क हादसे में मौत से काफी आहत हूं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. शोक संतप्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
आंध्र प्रदेश के मंत्री लोकेश नारा ने भी मूर्ति के निधन पर संवेदना जाहिर की. नारा ने उनकी मौत को पार्टी और परिवार के लिए बड़ी क्षति बताया. शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में मूर्ति को चैंपियन बताते हुए नारा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रविकांत सिंह / आशीष पांडेय