Advertisement

नगालैंड: मुठभेड़ में 4 उग्रवादी ढेर, एक मेजर शहीद

उत्तर पूर्वी राज्य नगालैंड में बुधवार सुबह आतंकी मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए, वहीं इस दौरान एक जवान शहीद हो गया है. एनकाउंटर में तीन जवानों को चोट भी लगी है. अभी भी ऑपरेशन जारी है.

संकेतात्मक फोटो संकेतात्मक फोटो
मोहित ग्रोवर
  • नगालैंड,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

नगालैंड के मोन जिले में बुधवार को भारत-म्यांमार सीमा के पास उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण संघर्ष हुआ, जिसमें सेना के एक मेजर शहीद हो गए जबकि चार उग्रवादियों को मार गिराया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओटिंग गांव में लापा लेम्पोंग की पहाड़ी पर हुए संघर्ष में सेना की 12वीं पैरा कमांडो के तीन जावन घायल हुए हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है.

Advertisement

खुफिया जानकारी पर कार्रवाई करते हुए पैरा कमांडो और प्रादेशिक सेना की संयुक्त टीम ने उग्रवादी संगठनों, नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड-खापलांग (एनएससीएन-के) और युनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम-इंडिपेंडेंट (यूएलएफए-आई) के एक समूह को घेर लिया. उग्रवादी मोन जिले से होकर म्यांमार से नागालैंड में घुसे थे। पुलिस इन फरार उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया रहा है.

नागालैंड पुलिस प्रमुख एल.एल. दुंगेल ने कहा कि संघर्ष में प्रादेशिक सेना के मेजर डेविड मनलम की मौत हो गई और तीन पैरा कमांडो घायल हुए हैं. मेजर दुंगेल ने कहा कि चार आतंकवादी मारे गए हैं, जिनकी फिलहाल पहचान नहीं हुई है. उन्होंने कहा, "हम अभी भी घटना की विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं." मेजर डेविड मनलम के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए शिलांग भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement