Advertisement

नागपुर: नेशनल फायर सर्विस कॉलेज की आज नींव रखेंगे अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नागपुर में नेशनल फायर सर्विस कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान लुधियाना के उन 13 दमकल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद की थी.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Courtesy- PTI) केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Courtesy- PTI)
aajtak.in
  • ,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:20 AM IST

  • केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और नित्यानंद भी होंगे शामिल
  • लोगों की जान बचाने वाले दमकल कर्मीं होंगे सम्मानित

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज नागपुर में नेशनल फायर सर्विस कॉलेज (NFSC) का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी रहेंगे.

इस कॉलेज की नींव रखने के बाद लुधियाना के 13 दमकल कर्मियों को सम्मानित किया जाएगा. इन 13 दमकल कर्मियों ने अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद की थी. इन दमकल कर्मियों की वीरता को देखते हुए फायर सर्विस मेडल देने का फैसला किया गया था.

Advertisement

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह नेशनल फायर सर्विस कॉलेज का उद्घाटन उस समय करने जा रहे हैं,  जब हाल के दिनों में देश के कई हिस्सों में आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं. इनमें कई लोगों की मौत भी हो गई है, जबकि कई लोग झुलस चुके हैं.

हाल ही में दिल्ली के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग में 43 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से ज्यादा लोगों को बचा लिया गया था. इस घटना के बाद भीड़भाड़ वाले इलाके में बैग बनाने की फैक्टरी चलाने वाले रेहान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज किया गया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को दुखद बताया था और संबंधित अधिकारियों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement