Advertisement

तीन तलाक की प्रथा नहीं रुकी तो कानून बनाएगी सरकार: नायडू

नायडू ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘मुद्दे को देखना समाज पर निर्भर करता है और अच्छा होगा अगर 'मुस्लिम' समाज खुद ही इस प्रथा को बदल दे. अन्यथा ऐसी स्थिति उभरेगी कि सरकार को तीन तलाक को प्रतिबंधित करने का कानून लाना होगा.’’

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

मुस्लिम समुदाय अगर तीन तलाक की प्रथा को 'बदलने' में विफल रहता है तो सरकार कदम उठा सकती है और इसको प्रतिबंधित करने के लिए कानून बना सकती है. मुस्लिम समाज खुद ही इस प्रथा को बदल दें.

नायडू ने यहां एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'मुद्दे को देखना समाज पर निर्भर करता है और अच्छा होगा अगर 'मुस्लिम' समाज खुद ही इस प्रथा को बदल दे. अन्यथा ऐसी स्थिति उभरेगी कि सरकार को तीन तलाक को प्रतिबंधित करने का कानून लाना होगा.' बाल विवाह, सती और दहेज़ जैसी बुरी प्रथाओं के खिलाफ कानून बनाए गए.

Advertisement

केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री ने कहा, 'यह किसी के निजी मामले में हस्तक्षेप करना नहीं है बल्कि महिलाओं के लिए न्याय का सवाल है. सभी महिलाओं को समान अधिकार होना चाहिए. कानून के समक्ष समानता..यह मुद्दा है.' उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में भी बाल विवाह, सती और दहेज़ जैसी बुरी प्रथाओं को समाप्त करने के लिए कानून बनाए गए.

हिंदू समाज ने भी बदलाव स्वीकार किया हैं.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'हिंदू समाज ने बाल विवाह पर चर्चा की और इसे प्रतिबंधित करने के लिए संसद में कानून पारित किया गया. दूसरा है सती सहगमन जिसमें प्राचीन समय में पति की मौत के बाद पत्नी मौत को गले लगा लेती थी. इसे हिंदू समाज ने ही कानून बनाकर बंद किया. तीसरा दहेज का मामला है. दहेज उन्मूलन कानून पारित किया गया और हिंदू समाज ने इसे स्वीकार किया.’’

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘जब लगा कि इस तरह की प्रथा समाज की भलाई के खिलाफ है तो हिंदू समाज ने उन पर चर्चा की और उनमें सुधार किए. कुछ और सुधार करने की जरूरत है और उस दिशा में प्रयास किए जाने चाहिए’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement