Advertisement

पीएम का पुतला फूंके जाने पर बोले नकवी- ये संस्कार जेएनयू को डुबोएगा

कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI द्वारा जेएनयू में पीएम मोदी का पुतला फूंके जाने पर माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी निंदा की है. नकवी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता ने. नकवी ने कहा कि ऐसी मानसिकता देश हित में नहीं है.

मुख्तार अब्बास नकवी मुख्तार अब्बास नकवी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 1:45 AM IST

कांग्रेस की छात्र ईकाई NSUI द्वारा जेएनयू में पीएम मोदी का पुतला फूंके जाने पर माइनॉरिटी अफेयर्स मिनिस्टर मुख्तार अब्बास नकवी ने कड़ी निंदा की है. नकवी से खास बातचीत की हमारे संवाददाता ने. नकवी ने कहा कि ऐसी मानसिकता देश हित में नहीं है.

सवाल- नक़वी जी जेएनयू में मोदी अमित शाह समेत कई लोगों के पुतले दशहरा पर फूंके गए हैं. NSUI के द्वारा, कि मोदी रावण हैं?

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी- जेएनयू में कुछ एक छात्र हैं. उनकी संस्कृति और संस्कार हमारी समझ से बाहर है कि जब पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट है. वहीं कुछ छात्र जो हैं जेएनयू में ऐसे लोगों के पुतले फूंक रहे हैं. जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. ऐसे संस्कार और संस्कृति ऐसे छात्रों को तो डूबाएगे ही. जेएनयू को भी डुबोने में भी मददगार साबित होगी.

सवाल- नक़वी जी कुछ लोगों का कहना है कि चाहे दलितों पर उत्पीड़न का मामला हो, गोरक्षा के नाम पर हो रहा है उनका कहना है कि इन सब के संरक्षण में यह सब हो रहा है?

मुख्तार अब्बास नकवी- आप विरोध कीजिए सरकार का नीतियों का विरोध कीजिए. आपको पसंद नहीं आ रही है. उनका विरोध कीजिए. लेकिन जो राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सवाल होते हैं. उस पर देश एकजुट है. तो उस पर अलग सुर अलापेंगे. उस पर आप ही नारे लगाएंगे कि अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरा कातिल जिंदा है. भारत की बर्बादी तक, जंग रहेगी जारी. तो किस तरह की मानसिकता को प्रदर्शित करता है. जो देशहित में तो कभी नहीं कही जा सकती.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement