Advertisement

नारदा घोटाला: TMC के 4 सांसदों पर कार्रवाई के लिए CBI तैयार, स्पीकर की परमिशन का इंतजार

नारदा घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के चार सांसदों सौगता रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी और सुवेन्दु अधिकारी का नाम सीबीआई अपनी चार्जशीट में रखना चाहती है. इसके लिए सीबीआई ने लोकसभा स्पीकर से अनुमति मांगी है. दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लोकसभा स्पीकर की ओर से अभी कोई अनुमति नहीं मिली है.

इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है इस मामले की सीबीआई जांच कर रही है
मुनीष पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

नारदा घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को खत लिखा है. दरअसल, इस घोटाले में तृणमूल कांग्रेस के चार सांसदों सौगता रॉय, काकोली घोष दस्तीदार, प्रसून बनर्जी और सुवेन्दु अधिकारी का नाम सीबीआई अपनी चार्जशीट में रखना चाहती है. इसके लिए सीबीआई ने लोकसभा स्पीकर से अनुमति मांगी है. दो महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी लोकसभा स्पीकर की ओर से अभी कोई अनुमति नहीं मिली है.

Advertisement

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी के चारों सांसदों का नाम चार्जशीट में रखने के लिए लोकसभा स्पीकर को इस साल 19 अगस्त को खत लिखा गया था. इसके बाद 16 सितंबर को भी खत लिया गया. लेकिन अभी तक लोकसभा स्पीकर की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. संसद का शीतकालीन सत्र भी इसी महीने की 18 तारीख से शुरू होना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement