Advertisement

दाभोलकर हत्याकांड: हिरासत में लिए गए तीन लोग, CBI ने बरामद की पिस्तौल

दाभोलकर हत्याकांड के कथित मुख्य शूटर सचिन प्रकाशराव अंदुरे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के बाद सीबीआई-एटीएस की टीम ने मंगलवार तड़के उसके चचेरे भाई और एक दोस्त के आवासों पर छापेमारी की.

नरेंद्र दाभोलकर (फाइल फोटो) नरेंद्र दाभोलकर (फाइल फोटो)
परमीता शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 5:32 AM IST

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार को एक संयुक्त अभियान के तहत औरंगाबाद के कई परिसरों पर छापेमारी की.  इस दौरान उन्होंने तीन लोगों को हिरासत में लिया. उनके पास से एक देसी पिस्तौल बरामद की जो वैसी ही है जैसी पिस्तौल का इस्तेमाल कर 2013 में अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की हत्या कर दी गई थी.

Advertisement

सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से एक 7.65 बोर की देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस, एक तलवार और एक खुखरी बरामद की है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई बरामद की गई पिस्तौल को बैलिस्टिक जांच के लिए भेजेगी ताकि पता लगाया जा सके कि कहीं इसी पिस्तौल का इस्तेमाल दाभोलकर की हत्या में तो नहीं किया गया था.

दाभोलकर हत्याकांड के कथित मुख्य शूटर सचिन प्रकाशराव अंदुरे द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के बाद सीबीआई-एटीएस की टीम ने मंगलवार तड़के उसके चचेरे भाई और एक दोस्त के आवासों पर छापेमारी की. उनके घरों की तलाशी के बाद यह पिस्तौल बरामद की गई. बता दें कि औरंगाबाद का रहने वाले आंदुरे को 18 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था.

मालूम हो कि साल 2013 में पुणे में दाभोलकर के आवास के पास ओमकारेश्वर मंदिर के निकट उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उन्हें गोली मारने वाले दो बाइकसवारों में से एक अंदुरे के होने का संदेह है. अंदुरे को पालघर से जब्त हथियारों के जखीरे के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों द्वारा मुहैया कराई गई जानकारी के आधार पर गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement