Advertisement

CAA: पीएम मोदी ने कांग्रेस से कहा- मेरी न मानो, गांधी को तो मानो

दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर मेरी बात न सुने तो उन्हें महात्मा गांधी की बात जरूर माननी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का कहना था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए, तो उनका स्वागत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

  • पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
  • प्रदर्शनकारी देश की संपत्ति मत जलाएं

दिल्ली के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 को लेकर विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर मेरी बात न सुने तो उन्हें महात्मा गांधी की बात जरूर माननी चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि महात्मा गांधी का कहना था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदू और सिख साथियों को जब लगे कि उन्हें भारत आना चाहिए, तो उनका स्वागत है.

Advertisement

गरीब का रिक्शा मत फूंको

दिल्ली में जनसभा संबोधित करते हुए नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि मोदी का पुतला निकालकर जितने जूते मारना है मारो, पुतला फूंकना है फूंको मगर देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत फूंको.

विविधता में एकता- भारत की विशेषता

प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना नफरत, गुस्सा है वो मोदी पर निकालो. उन्होंने भाषण की शुरुआत से पहले 'विविधता में एकता- भारत की विशेषता' के नारे लगवाए. माना जा रहा है कि इस नारे के जरिए पीएम मोदी ने मौजूदा समय देश में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर सद्भावना बरकरार रखने का संदेश दिया.

भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से भरे रामलीला मैदान में पीएम मोदी ने कहा, "जीवन से जब अनिश्चितता निकल जाती है तो एक बड़ी चिंता हट जाती है, तब उसका प्रभाव क्या होता है, आप सबके चेहरे पर देख रहा हूं. मुझे संतोष है कि दिल्ली के 40 लाख लोगों के जीवन में नया सबेरा लाने का एक उत्तम अवसर मुझे और भाजपा को मिला है. आपको अपने घर, जमीन और जीवन की सबसे बड़ी पूंजी पर संपूर्ण अधिकार मिला. इसके लिए आप सबको बहुत-बहुत बधाई."

Advertisement

उन्होंने कहा, "आजादी के इतने दशकों के बाद तक दिल्ली की एक बड़ी आबादी को घरों को लेकर चिंता, छल-कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा है. सीलिंग, बुलडोजर और कट ऑफ डेट के इर्द गिर्द एक आबादी की जिंदगी गुजर रही थी. आपको इस चिंता से मुक्त करने और स्थाई समाधान करने की नीयत इन लोगों ने कभी नहीं दिखाई."

यह रैली मोदी सरकार की ओर से दिल्ली की 1,700 से अधिक अवैध कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित हुई है. इस फैसले से 40 लाख लोगों को फायदा मिलने का दावा किया जा रहा है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, "जब केजरीवाल सरकार अवैध कॉलोनियों के लोगों को मालिकाना हक देने में असफल हुई तब केंद्र सरकार ने इसे अपने हाथ में लिया. जो काम 11 साल में नहीं हुआ, मोदी सरकार ने उसे कुछ ही महीने में कर दिया जबकि 1,731 कालोनियों को वर्ष 2008 से ही नियमित करने की योजना थी. डीडीए झुग्गी में रहने वाले दो लाख लोगों को मकान देगा. 'जहां झुग्गी, वहीं मकान' योजना चलाई जा रही, क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी ने 2022 तक हर बेघर को घर देने का वादा किया है."

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement