Advertisement

अन्ना बोले, मोदी को PM बनने का घमंड, मेरे 30 पत्र का नहीं दिया जवाब

नरेंद्र मोदी के समर्थक बताए जाने वाले अन्ना हजारे ने प्रधानमंत्री पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि है कि उन्हें प्रधानमंत्री पद का घमंड हो गया है.

अन्ना हजारे अन्ना हजारे
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ने वाले सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. उनका कहना है कि मोदी को प्रधानमंत्री पद का घमंड हो गया है.

बुर्जुग आंदोलनकारी अन्ना हजारे ने मोदी के बारे में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने का घमंड हो गया है, साथ ही उनका दावा है कि मोदी ने प्रधानमंत्री बनने के बाद उनके किसी भी पत्र का जवाब नहीं दिया. अन्ना का कहना है कि पिछले 3 सालों में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को 30 पत्र लिखे हैं, लेकिन किसी का जवाब उनकी ओर से नहीं आया.

Advertisement

अयोग्य ठहराने पर भड़के AAP नेताओं ने राष्ट्रपति को भी नहीं बख्शा!

हजारे ने यह बात शनिवार को सांगली जिले में अतपाडी तहसील में आम जनसभा को संबोधित करते हुए कही. हजारे इससे पहले 23 मार्च से नई दिल्ली में एक और आंदोलन की घोषणा कर चुके हैं.

AAP के 'अयोग्य' बोले- विधायकी क्या चीज है, हम केजरीवाल के लिए जान भी दे देंगे

अतपाडी में शनिवार को आयोजित यह रैली 23 मार्च को दिल्ली में होने वाले आंदोलन से पहले लोगों को तैयार करने वास्ते अन्ना की 3 रैलियों में से यह पहली रैली थी. आंदोलन को लेकर उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा, "सरकार को चेताने के लिए यह अपने तरह से बड़े स्तर का आंदोलन होगा."

उन्होंने कहा कि लोकपाल लागू करने और लोकायुक्त की नियुक्ति उनकी खास मांग रहेगी. साथ ही किसानों को 5,000 रुपए पेंशन दिए जाने की बात कहेंगे.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement