Advertisement

आतंकवादियों को जो भाषा समझ में आती है, उसी में द‍िया जवाब: PM नरेंद्र मोदी

नमो एप के माध्यम से आंध्रप्रदेश के विभिन्न शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 130 करोड़ देशवासियों की वजह से ही वैश्विक नेता के रुप में उभरा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Photo:PTI)
aajtak.in
  • नई दि‍ल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 11:37 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि ‘पहले भारत’ उनकी सरकार की विदेश नीति का मार्गदर्शन करने वाला सरल मंत्र है और उसने कई मुद्दों पर वैश्विक विमर्श की दिशा तय की है. उन्होंने कहा कि दो साल पहले पाकिस्तान में आतंकवादी लॉन्च पैडों को निशाना बनाकर नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक ने ‘आतंकवादियों को जो भाषा समझ में आती है, उसी भाषा में’ आतंकवाद से निपटने की देश की क्षमता प्रदर्शित की.

Advertisement

उन्होंने विदेशों में छिपाकर रखे गए कालेधन को वापस लाने का और ऐसा करने वाले को दंडित करने का अपना वादा दोहराया. नमो एप के माध्यम से आंध्रप्रदेश के विभिन्न शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 130 करोड़ देशवासियों की वजह से ही वैश्विक नेता के रुप में उभरा.

उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से युवाओं खासकर पहली बार मतदाता बने लोगों से उनकी सरकार की चार साल की उपलब्धि बताने का आह्वान किया और कहा, ‘‘युवा नकारात्मकता में नहीं बल्कि सकारात्मक में विश्वास करता है. हमने आंध्रप्रदेश और पूरे देश के लिए जो काम किया है, उसके बारे में युवाओं से बातचीत करिए. ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी विदेश नीति पहले भारत के सरल मंत्र पर आधारित है. वैश्विक विमर्श से छूट जाने की बात तो छोड़िए, भारत अब कई मुद्दों पर वैश्विक विमर्श तय कर रहा है. ’’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि अपने पहले जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेते हुए उन्होंने लाखों लोगों के लिए बेहतर जीवन की गारंटी के वास्ते कालेधन के खिलाफ लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट हो जाने की आवश्यकता पर बल दिया था और बाद में कैसे इस मुद्दे की कई वैश्विक मंचों पर ध्वनि सुनाई दी. भारत ने अवैध धन के बारे में ताजा जानकारियां जुटाने के लिए कई देशों के साथ समझौते क‍िए हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया क‍ि कालाधन वापस लाया जाएगा और जिनका कालाधन है, उन्हें दंडित किया जाएगा.

आतंकवाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया ने अब माना है कि भारत कम से कम चार दशकों से आतंकवाद का शिकार रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम भारतीय शांति चाहते हैं. हमें पता है कि कैसे आतंकवाद से उन्हीं की भाषा में निपटा जाए. सर्जिकल स्ट्राइक उसी का एक उदाहरण है.’’

मोदी ने कहा, "न केवल हमने सर्जिकल स्ट्राइक किया बल्कि हमने अपने इस कृत्य पर दुनिया के कई देशों का पूरा समर्थन भी पाया.  विदेश नीति सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण होने के साथ ही अर्थव्यवस्था के लिए भी महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, ‘‘20 सालों में पहली बार हमारा देश प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में चीन को पार कर गया. जापान के साथ 75 अरब डॉलर मूल्य की मुद्रा की अदला-बदली संबंधी समझौता दर्शाता है कि अन्य देशों के साथ मजबूत दोस्ती का मतलब बड़ा आर्थिक लाभ भी होता है.’’ प्रधानमंत्री ने उन्हें एक नागरिक द्वारा भेजे गये पत्र को याद किया जिसमें उसने कहा कि उनकी सरकार की सभी योजनाएं सुरक्षा के इर्द-गिर्द ही हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रीय, अंदरुनी, भौतिक, आर्थिक, स्वास्थ्य.... जीवन की अनिश्चितताओं से सुरक्षा. सुरक्षा की अवधारणा के कई आयाम हैं. हमने उन सभी पर काम किया.’’ मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने देश और उसके नागरिकों के लिए उपयुक्त सुरक्षा सुनिश्चित किया और सुरक्षा पर उसका काम राष्ट्रीय और आंतरिक सुरक्षा से भी आगे जाकर रहा.

उन्होंने कहा, ‘‘महिलाओं की सुरक्षा के बारे में सोचिए. हम महिलाओं के विरुद्ध कुछ खास अपराधों के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने तक गए. 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ बलात्कार करने पर मृत्युदंड का प्रावधान एक ऐतिहासिक कदम है. ’’ उन्होंने कहा कि भौतिक सुरक्षा के आगे जाकर सरकार ने सभी के लिए वित्तीय सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित किया और जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएम सुरक्षा योजना, पीएम जीवन ज्योति योजना जैसी योजनाएं लाई गईं.

अपनी सरकार की योजना ‘आयुष्मान भारत’ को पासा पलटने वाला करार देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अब गरीब स्वास्थ्य समस्याओं से जूझता नहीं रहेगा क्योंकि वह इलाज कराने में असमर्थ है. वे अच्छे से अच्छे अस्पताल में मुफ्त में इलाज करा सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement