Advertisement

नरेंद्र मोदी सरकार की पहली पारी में 963 आतंकी ढेर, 413 जवान शहीद

नरेंद्र मोदी सरकार की पहली पारी में 963 आतंकी ढेर हुए हैं. ये आंकड़ा मंगलवार को लोकसभा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पेश किया. उन्होंने कहा कि 5 साल में आतंकी ऑपरेशन में सुरक्षा बलों के 413 जवान भी शहीद हुए हैं. अमित शाह ने कहा कि आतंकवाद पर सरकार जीरो टॉलरेंस पॉलिसी पर काम कर रही है.

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की फाइल फोटो कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की फाइल फोटो
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में एक जवाब में कहा कि 2014 से 2019 के बीच 963 आतंकी मारे गए हैं. आंकड़े के मुताबिक, मोदी सरकार के पिछले 5 साल में 963 आतंकी ढेर हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री ने लोकसभा में कहा कि सरकार आतंक पर ज़ीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है. इस दौरान 413 सुरक्षा बल के जवानों ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisement

हाल में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य रक्षामंत्री श्रीपाद नाइक ने बताया कि साल 2014 में 104 आतंकी, 2015 में 97 आतंकी, 2016 में 140 और साल 2017 में 210 आतंकी मारे गए. इसके अलावा साल 2018 में सुरक्षा बलों ने 249 आतंकियों को ढेर किया.

14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमले के बाद से सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. घाटी को आतंक मुक्त बनाने के लिए लगातार आतंकवादियों का खात्मा किया जा रहा है. आपको बता दें कि पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे जिसके बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और तेज कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement