Advertisement

PM मोदी करेंगे 3 देशों की यात्रा, पहली बार फिलिस्तीन जाएंगे भारतीय प्रधानमंत्री

अपनी फलस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फलस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:31 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 फरवरी को फिलिस्तीन, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की चार दिन की यात्रा पर जाएंगे. इस दौरान वह ‘परस्पर हित के विषयों पर’ इन देशों के नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे. इस बात की पुष्टि विदेश मंत्रालय ने की है.

पहली बार फिलिस्तीन जाएंगे भारतीय पीएम

मंत्रालय ने कहा, ‘किसी भारतीय प्रधानमंत्री की फलस्तीन की यह प्रथम यात्रा होगी और मोदी की यूएई की दूसरी यात्रा तथा ओमान की यह प्रथम यात्रा होगी. यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री वहां के नेताओं से परस्पर हित के विषयों पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा अन्य कार्यक्रमों में भी शरीक होंगे.’

Advertisement

अपनी फलस्तीन यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ एक बैठक करेंगे, जो पिछले साल मई में भारत आए थे और जिस दौरान मोदी ने उन्हें फलस्तीनी उद्देश्यों के प्रति भारत के समर्थन का एक बार फिर से भरोसा दिलाया था.

यूएई में वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को करेंगे संबोधित

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की भारत यात्रा के बाद एक महीने के अंदर ही मोदी की फिलिस्तीन यात्रा हो रही है. दोनों नेताओं ने फिलिस्तीन मुद्दे पर चर्चा की थी. यूएई की अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री रक्षा, सुरक्षा और व्यापार के अहम मुद्दों पर वार्ता करने के अलावा छठे वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित करेंगे.

ओमान में भारतीय समुदाय से मिलेंगे मोदी

ओमान में मोदी का ध्यान व्यापार और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर होगा. विदेश मंत्रालय के मुताबिक भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश मजबूत बना हुआ है. विज्ञप्ति के मुताबिक मोदी यूएई और ओमान में भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement