Advertisement

जीत के बाद संसद पहुंचे पीएम का हुआ स्वागत, लगे 'हर-हर मोदी' के नारे

भाजपा सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये. बुधवार सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए. प्रधानमंत्री के सदन में आते ही भाजपा सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया.

संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे संसद में लगे मोदी-मोदी के नारे
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 15 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा की जबर्दस्त जीत के बाद बुधवार को पहली बार लोकसभा में आने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पार्टी सदस्यों ने मेज थपथपा कर स्वागत किया. इस दौरान सांसदों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाये. लोकसभा में हर-हर मोदी की गूंज सुनाई दी.

जय श्री राम के नारे
भाजपा सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाये. बुधवार सुबह प्रश्नकाल शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद प्रधानमंत्री मोदी सदन में आए. प्रधानमंत्री के सदन में आते ही भाजपा सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर और मेज थपथपा कर उनका स्वागत किया. इस समय के श्रीनिवास नानी संचार मंत्रालय से संबंधित प्रश्न पूछ रहे थे और उन्हें कुछ देर रुकना पड़ा.

Advertisement

BJD सदस्य जे पांडा को भी अपने स्थान पर मेज थपथपाते देखा गया, कुछ देर बाद टीआरएस के जितेन्द्र रेड्डी ने प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें बधाई दी. उल्लेखनीय है कि भाजपा को उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा में 324 सीटों पर जीत हासिल हुई है, उत्तराखंड में भी पार्टी को जबर्दस्त जीत हासिल हुई है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement