Advertisement

हबल टेलीस्कोप ने पहली बार खोजा पानी और वायुमंडल वाला रहने योग्य ग्रह

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के हबल टेलीस्कोप ने सौर मंडल से दूर एक ऐसा ग्रह खोजा है जहां पानी भाप के रूप में मौजूद है. नासा ने बताया कि इसका नाम K2-18B है. यह पृथ्वी से आकार में बड़ा है. इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी पृथ्वी से ज्यादा है.

हबल टेलीस्कोप ने K2-18B नामक पानी और वायुमंडल युक्त ग्रह खोजा है. (फोटो-NASA) हबल टेलीस्कोप ने K2-18B नामक पानी और वायुमंडल युक्त ग्रह खोजा है. (फोटो-NASA)
aajtak.in
  • ,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

पहली बार अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के हबल (Hubble) टेलीस्कोप ने अपने सौर मंडल से दूर एक ऐसा ग्रह खोजा है जहां पानी भाप के रूप में मौजूद है. नासा ने बताया कि इस ग्रह का नाम K2-18B है. यह पृथ्वी से आकार में बड़ा है और इसकी गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी पृथ्वी से ज्यादा है. इसके अलावा इस ग्रह पर पृथ्वी जैसा वायुमंडल भी है. यह भी उम्मीद है कि इस पथरीले ग्रह पर पानी के बड़े और गहरे स्रोत हों. इसलिए वैज्ञानिक इसे रहने योग्य ग्रह मान रहे हैं.

Advertisement

चांद पर लैंडर से संपर्क नहीं हुआ तो चंद्रयान-3 में दोबारा भेजे जा सकते हैं विक्रम-प्रज्ञान

यूनिवर्सटी कॉलेज ऑफ लंदन के स्पेस एक्सोकेमिस्ट्री डाटा के अंतरिक्ष विज्ञानियों ने बताया कि हमने नासा के हबल टेलीस्कोप से मिली तस्वीरों और डेटा का एनालिसिस करने के बाद ये नतीजे निकाले हैं. K2-18B ग्रह पृथ्वी से 110 प्रकाश वर्ष दूर लियो नक्षत्र में है. यह पहला ऐसा ग्रह है जिसपर पानी और वायुमंडल दोनों हैं. हमारे अध्ययन में यह भी पता चला है कि वहां की पथरीली जमीन पर पानी के बड़े और गहरे जलस्रोत भी हैं.

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने कहा कि K2-18B ग्रह पर उच्च-स्तर का रेडिएशन भी हो सकता है. K2-18B ग्रह का वजह पृथ्वी से आठ गुना ज्यादा है. इसलिए यह उम्मीद है कि इस ग्रह की गुरुत्वाकर्षण शक्ति भी पृथ्वी की तुलना में ज्यादा है. इस ग्रह के वायुमंडल में हाइड्रोजन और हीलियम भी मिले हैं. इसके अलावा, यह उम्मीद भी है कि इस ग्रह पर यहां पर नाइट्रोजन और मीथेन भी हो, लेकिन अब तक रिसर्च में ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली.

Advertisement

2.1 KM नहीं, 335 मीटर पर टूटा था विक्रम से ISRO का संपर्क, ये ग्राफ है सबूत

यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने कहा कि K2-18B ग्रह पर आगे की स्टडी में यह पता किया जाएगा कि वहां पर बादल कितने हैं. साथ ही वायुमंडल में पानी की कितनी मात्रा है. इस ग्रह के बारे में सबसे पहले नासा के केपलर स्पेस टेलीस्कोप ने 2015 में जानकारी दी थी. लेकिन, ज्यादा जानकारी के लिए हबल टेलीस्कोप को तैनात किया गया.

1 साल के लिए गया था चंद्रयान-2 का ऑर्बिटर, जानिए कैसे 7 साल तक करता रहेगा काम

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement