Advertisement

लैंडिंग से ठीक पहले प्लने में बजने लगा राष्ट्रगान, लेकिन खड़े नहीं हो पाए पैसेंजर

स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 1044 तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी. यात्रियों के मुताबिक जमीन पर उतरने से चंद मिनट पहले ही विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम में राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हो गई.

फाइल फाइल
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

सोचिए प्लेन लैंडिंग के लिए तैयार हो, सीट की पेटी बंधी हो और अचानक 'जन-गण-मन' की धुन बजने लगे. ऐसे में आप राष्ट्रगान को सम्मान देने का फर्ज निभाएंगे या सीट पर बने रहने के नियम का पालन करेंगे? 18 अप्रैल को स्पाइसजेट की एक उड़ान के यात्रियों को इसी उलझन से दो-चार होना पड़ा.

क्या है मामला?
स्पाइसजेट की फ्लाइट संख्या SG 1044 तिरुपति से हैदराबाद जा रही थी. यात्रियों के मुताबिक जमीन पर उतरने से चंद मिनट पहले ही विमान के अनाउंसमेंट सिस्टम में राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हो गई. नियम के मुताबिक सभी यात्रियों की सीट बेल्ट बंधी हुई थी और उनमें से कोई भी खड़ा होने की स्थिति में नहीं था.

Advertisement

यात्री ने दर्ज करवाई शिकायत
विमान में सवार इंदौर के बैंक मैनेजर पुनीत तिवारी को ये वाकया इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने इसकी शिकायत स्पाइसजेट से की है. तिवारी के मुताबिक, 'जब राष्ट्रगान की धुन बजनी शुरू हुई तो यात्री हैरान रह गए. लेकिन हम सब सीट बेल्ट बांधे रखने के पायलट के निर्देश को मानने के लिए मजबूर थे.' तिवारी की मानें तो कैबिन क्रू के एक सदस्य ने बीच में म्यूजिक सिस्टम को बंद भी किया था. लेकिन थोड़ी देर में वो दोबारा बजने लगा. तिवारी ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है. उनका कहना है कि वो इस मामले में एयरलाइंस के रवैये से आहत हैं.

एयरलाइंस की सफाई
वहीं, स्पाइसजेट ने इस घटना पर माफी मांगी है. कंपनी के प्रवक्ता ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि ये घटना क्रू की गलती का नतीजा थी. उन्होंने कहा, 'हमारे क्रू ने प्लेलिस्ट में गलत नंबर सेलेक्ट किया. हालांकि इसे बाद में बंद कर दिया गया. हमें ग्राहकों को हुई परेशानी पर खेद है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement