Advertisement

एनजीटी ने केंद्र और दिल्ली गैस लीक मामले में सरकार को जारी किया नोटिस

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने तुगलकाबादकंटेनर डिपो से रासायनिक गैस लीकहोने के मामले में केन्द्र और दिल्लीसरकार को नोटिस जारी किया  है. 

राष्ट्रीय हरित अधिकरण राष्ट्रीय हरित अधिकरण
BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 08 मई 2017,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने तुगलकाबाद कंटेनर डिपो से रासायनिक गैस लीक होने के मामले में केन्द्र और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है.

राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडि़या को कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा है कि, ‘उसकी तुगलकाबाद इकाई को किसी दूसरी जगह पर स्थानांतरित क्यों नहीं किया जाना चाहिए?’

जहरीली गैस लीक मामला

तुगलकाबाद कंटेनर डिपो से रसायनिक गैस लीक होने के मामले में एनजीटी ने आज केंद्र तथा दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. गैस लीक होने के कारण 450 स्कूली बच्चे बीमार हो गए थे. शनिवार को तुगलकाबाद डिपो के नजदीक स्थित स्कूल में पढ़ने वाले लगभग 450 बच्चे गैस लीक से प्रभावित हुए थे जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement