Advertisement

NPR को लेकर गृह मंत्रालय की आज अहम बैठक, ममता बनर्जी नहीं होंगी शामिल

एनपीआर को लेकर गृह मंत्रालय की आज अहम बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और जनगणना निदेशकों को बुलाया गया है.

गृह मंत्रालय ने एनपीआर पर बुलाई है बैठक (फोटो-ANI) गृह मंत्रालय ने एनपीआर पर बुलाई है बैठक (फोटो-ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:39 AM IST

  • मुख्य सचिवों और जनगणना निदेशकों को बुलाया गया
  • ममता का ऐलान- बंगाल की ओर से कोई नहीं जाएगा

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को लेकर गृह मंत्रालय की आज अहम बैठक दिल्ली में होगी. इस बैठक में सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और जनगणना निदेशकों को बुलाया गया है. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय मौजूद होंगे. बैठक में पश्चिम बंगाल सरकार का कोई भी प्रतिनिधि हिस्सा नहीं लेगा.

Advertisement

गृह मंत्रालय के मुताबिक, बैठक में जनगणना के पहले चरण में मकानों की गणना और इसके साथ-साथ एनपीआर के लिए आंकड़े जुटाने के तौर तरीकों के बारे में चर्चा की जाएगी. पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य सभी राज्यों ने बताया है कि उनके अधिकारी बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली आ रहे हैं.

NPR में नाम न दर्ज कराने पर जुर्माना

गृह मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि एनपीआर का लक्ष्य देश के निवासियों की एक व्यापक पहचान का डेटाबेस तैयार करना है. इसमें डेमोग्राफिक तथा बायोमेट्रिक ब्योरे शामिल होंगे. यह रजिस्टर स्थानीय (गांव/उप-शहर), उपजिला, जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर नागरिकता कानून, 1955 और नागरिकता (नागरिकों का पंजीयन तथा राष्ट्रीय पहचान-पत्र जारी करना) नियम, 2003 के तहत बनाया जाएगा. नियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर एक हजार रुपए तक के जुर्माने का प्रावधान है.

Advertisement

ममता ने किया था नहीं आने का ऐलान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था, 'केन्द्र सरकार ने 17 जनवरी को एनपीआर पर बैठक बुलाई है. मैं नहीं जाऊंगी और न ही मेरी सरकार का कोई प्रतिनिधि उस बैठक में शामिल होगा. अगर मैं शामिल नहीं हुई तो यहां कोलकाता में एक व्यक्ति (राज्यपाल धनखड़) जो केन्द्र सरकार का प्रतिनिधि है, वह कह सकते हैं कि वह मेरी सरकार को बर्खास्त कर रहे हैं. वह ऐसा कर सकते हैं, मुझे इसकी परवाह नहीं है, लेकिन मैं सीएए-एनपीआर-एनआरसी को अनुमति नहीं दूंगी.'

अनुराग ठाकुर ने ममता से पूछे थे सवाल

ममता बनर्जी के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था, 'अगर कोई 6 महीने से रह रहा है और अवैध आप्रवासी है तो अपने बारे में जानकारी देने में क्या दिक्कत है? क्या आप अपने देश की सीमाएं हर किसी के लिए खोल देना चाहते हैं? एनपीआर पहले भी लागू हुआ था और दोबारा लागू होगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement