Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष को सिद्धू की सलामी, बोले- होप की तोप बनकर उभरेंगे राहुल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ेगी. देश के युवाओं में जोश पैदा होगा, हमारे देश में 60 फीसद युवा हैं और राहुल उन्हें साथ लाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में होप से बड़ी कोई तोप नहीं है और राहुल गांधी यही तोप बनकर उभरेंगे.

राहुल गांधी के साथ सिद्धू (फाइल फोटो) राहुल गांधी के साथ सिद्धू (फाइल फोटो)
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:28 PM IST

पंजाब के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने पर अपने ही तरीके से बधाई दी है. सिद्धू ने शायराना अंदाज में कहा कि, 'आंधियों में भी चिराग को जला देता है..जिसको देता है, उसको दिल से दुआ देता है. ये नए जमाने का सूर्य है...इसे गौर से देख...कांग्रेस वालों को यह अंदाज नया देता है'.

Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की तारीफ करते हुए सिद्धू ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आगे बढ़ेगी. देश के युवाओं में जोश पैदा होगा, हमारे देश में 60 फीसद युवा हैं और राहुल उन्हें साथ लाएंगे. उन्होंने कहा कि दुनिया में होप से बड़ी कोई तोप नहीं है और राहुल गांधी यही तोप बनकर उभरेंगे. राहुल गांधी यूथ की अपेक्षाओं पर आशाओं पर पंख लगाएंगे. उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ऐसा परिवार है जिन्होंने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं.

क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि राहुल उदाहरण बनके देश के सामने आएंगे. परिवारवाद ही बात करने वालों पर निशाना साधते हुए नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि लोग परिवार की बात करते हैं, गांधी परिवार ने इस देश के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं बहुत संघर्ष किया है. सिद्धू ने कहा कि गांधी परिवार ने देश से कुछ लिया नहीं बल्कि दिया ही है. आजादी से लेकर देश के तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाया है.

Advertisement

सिद्धू का कहना है कि जैसे गुलेल पीछे जाती है फिर आगे जाती है, वैसे ही राहुल गांधी आगे बढ़ेंगे. उनके पास विश्वसनीयता और सकारात्मकता जो कि युवाओं को उनसे जोड़ती है. उन्होंने कहा कि राहुल को गुजरात में ही नहीं बल्कि देशभर से प्यार और सम्मान मिल रहा है.

कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा कि योग्य नेतृत्व किसी भी संगठन को अनमोल बना देता है. बीजेपी के कांग्रेस मुक्त नारे में सिद्धू ने कहा कि कांग्रेस इस देश की जड़ है और जड़ कभी खत्म नहीं होती. उन्होंने कहा कि जड़ है तो तना है, तना है तो पत्ते हैं, पत्ते हैं तो फल हैं. कांग्रेस पार्टी देश को आजादी देने वाली पार्टी है और देश की स्वतंत्रता की जड़ है, जड़ को मिटाना असंभव है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement