Advertisement

कैलाश विजयवर्गीय का तंज- BJP की गंगा से कांग्रेस के गटर में गिरे सिद्धू

राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान सिद्धू ने कहा था कि चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है. इस पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है.

कैलाश विजयवर्गीय (फोटो-ANI) कैलाश विजयवर्गीय (फोटो-ANI)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

नवजोत सिंह सिद्धू के चौकीदार-चोर वाले बयान पर बीजेपी ने कड़ा प्रहार किया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सिद्धू जब तक तक बीजेपी में थे, वे गंगा में थे लेकिन अब वे कांग्रेस के गटर में गिर गए हैं.

गौरतलब है कि राफेल विमान सौदे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार हमला कर रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से एक कदम आगे निकलते हुए पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि 'चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.' उनके इस बयान पर बीजेपी की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई. विजयवर्गीय के अलावा उन्हीं के पार्टी प्रवक्ता जफर इस्लाम ने सिद्धू को आड़े हाथों लिया और कहा कि कांग्रेस नेता ने जो शब्द प्रयोग किए हैं, वे काफी अपमानजनक हैं.

Advertisement

जफर इस्लाम ने कहा, 'ऐसा लगता है सिद्धू हमेशा लैफ्टर शो में रहते हैं. जब तक गंगा में थे, वे सही शब्द का इस्तेमाल करते थे. अब वे गटर में चले गए हैं, इसलिए ऐसा रंग दिखा रहे हैं.' जफर इस्लाम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा और कहा, 'राहुल गांधी को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि वे किस धर्म से नाता रखते हैं. दूसरों को सलाह देने से पहले खुद उन्हें धर्म के रीति-रिवाजों पर भरोसा करना चाहिए.'

सिद्धू ने अभी हाल में कहा था कि राहुल गांधी ही उनके कैप्टन हैं और उनके आदेश पर ही वे पाकिस्तान गए थे. इस पर बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, 'राहुल गांधी देश के लोगों के सामने खुद को पाकिस्तान के एजेंट के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं. सिद्धू भी कह चुके हैं कि राहुल गांधी ही उनके कैप्टन हैं जिन्होंने उन्हें पाकिस्तान भेजा. राहुल गांधी देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं.'

Advertisement

राजस्थान के अलवर जिले के खैरथल में शनिवार को चुनावी रैली में सिद्धू ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘500 करोड़ रुपए का विमान 1600 करोड़ रुपए में खरीदा गया तो 1100 करोड़ रुपए किसकी जेब में डाले? इस पर जनता ने नारे लगाए कि ‘चौकीदार चौर है’ तो सिद्धू बोले कि 'चौकीदार का कुत्ता भी चोर से मिल गया है.' सिद्धू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर हमला करते हुए कहा कि, ‘अंधा गुरु बहरा चेला, दोनों नरक में खेलम खेला.’

उन्होंने कहा, ‘आपने (बीजेपी सरकार) किसानों की कमर तोड़ दी है. आप गरीब और किसानों के नहीं हैं आप अंबानी और अडाणी के हो. आप बड़े बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बन गए हो और वो रोज गाना गाते हैं कि नाच मेरी बुलबुल तुझे पैसा मिलेगा.’ उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी और सत्ता में आने में दस दिन के अंदर किसानों का कर्जा माफ कर दिया जाएगा और किसानों को उचित एमएसपी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement