Advertisement

INS बेतवा दुर्घटना मामले में तीन नौसेना अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल

आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल किया गया है. घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.

आईएनएस बेतवा (फाइल फोटो) आईएनएस बेतवा (फाइल फोटो)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

आईएनएस बेतवा युद्धपोत दुर्घटना मामले में नौसेना के तीन अधिकारियों पर कोर्ट मार्शल किया गया है. दरअसल, 2016 के इस मामले में आईएनएस बेतवा युद्धपोत मुंबई की नौसेना गोदी पर पलट गया था. घटना में नौसेना के दो कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 14 घायल हो गए थे.

अब कमोडोर रैंक के एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी के तहत मुंबई में कोर्ट मार्शल चल रहा है. इस मामले में सरकार ने नौसेना को जवाबदेही तय करने को कहा है.

Advertisement

नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इनके खिलाफ कोर्ट मार्शल पिछले सप्ताह शुरू किया गया और नौसेना के एक कमोडोर रैंक अधिकारी द्वारा पूरी कार्यवाही की अध्यक्षता की गई.

हादसे के बाद एडमिरल लांबा ने नौसेना गोदी का दौरा किया था और घायल नौसैनिकों से मुलाकात की थी. उन्होंने युद्धपोत को जल्द से जल्द सीधा करने और मरम्मत कर दोबारा बेड़े में शामिल करने का निर्देश दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement