नक्सलियों ने बदली रणनीति: अब हरे रंग की ड्रेस नहीं पहनेंगे नक्सली

नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ में चुनाव है. इसको लेकर सुरक्षा बल अलर्ट हैं. सुरक्षा बलों की गतिविधियों को देखते हुए नक्सली अपनी रणनीति में बड़े फेरबदल की तैयारी में हैं. कुछ इसी लिए ड्रेस का रंग बदलने की तैयारी भी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव से) प्रतीकात्मक तस्वीर (इंडिया टुडे आर्काइव से)
रविकांत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 24 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

नक्सली अपनी रणनीति और गुरिल्ला युद्ध के तौर-तरीकों में बड़ा फेरबदल करने की तैयारी में हैं. सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए नक्सली अपना ड्रेस कोड बदलने जा रहे हैं. अब वे मिलिटरी से मिलती-जुलती हरे रंग की वर्दी नहीं पहनेंगे ताकि सुरक्षा बलों की नजरों से बच सकें और अपनी गतिविधियों को अंजाम दे सकें. यह जानकारी इंटेलीजेंस की एक रिपोर्ट से सामने आई है.

Advertisement

यह रणनीति उन सभी इलाकों में आजमाने की तैयारी है जहां माओवाद का गढ़ है और जहां नक्सली अपने अड्डे बनाते हैं. आजतक के हाथ लगी इंटेलिजेंस रिपोर्ट में बताया गया है कि माओवादी महिलाओं और बच्चों को खुफिया जानकारी जुटाने के लिए बड़ी संख्या में भर्ती करने की योजना बना रहे हैं. महिलाओं और बच्चों की संख्या बढ़ाकर माओवादी अपने इलाकों में इंटेलीजेंस नेटवर्क चुस्त करने की तैयारी कर रहे हैं.

ड्रेस बनी मुसीबत

सुरक्षा बलों की अक्सर चिंता रही है कि नक्सली उनकी तरह कपड़े पहनते हैं. इस कारण ऑपरेशन के दौरान उन्हें पहचानने में दिक्कत आती है. पिछली कुछ घटनाओं पर गौर करें तो छत्तीसगढ़, ओडिशा के साथ-साथ झारखंड में कई नक्सली सीआरपीएफ की वर्दी, जूते और कैप में देखे गए थे. खास बात यह है कि यह ड्रेस बाजार में आसानी से उपलब्ध है जिसका फायदा नक्सली उठाते हैं और सुरक्षा बलों की कार्रवाई पर पानी फेरने के लिए ऐसे कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं.

Advertisement

सुरक्षा बलों ने जहां नक्सलियों से खुद को बचाने के लिए हरे रंग की ड्रेस पर चिंता जताई है, तो नक्सलियों ने भी अपने काडरों से यह ड्रेस न पहनने की अपील की है. नक्सलियों ने अपनी मिलिटरी कमान को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे माओवादी ड्रेस न पहनें. यह निर्देश हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने वाले कैडरों के लिए भी है. निर्देश में कहा गया है कि नक्सली कैडर हमेशा सादा वेश में रहें ताकि कोई उन्हें न पहचान सके.  

रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में ऐसे ही करीब डेढ़ दर्जन महिलाओं और बच्चों को नक्सली कमांडर अपने ग्रुप में शामिल कर उनसे सुरक्षाबलों के खिलाफ इंटेलिजेंस इकट्ठा करने के लिए काम करवा रहे हैं. यही नहीं, नक्सलियों ने यह भी कहा है कि जहां पर सुरक्षा बल बड़े स्तर पर मूवमेंट कर रहे हैं उस इलाके में अपना मूवमेंट कम करें.

इसके साथ ही अगर गांव के इलाकों में नक्सली लड़ाके जाते हैं तो वह आम आदमियों की तरह ही घूमें. इस तरह की इंटेलिजेंस रिपोर्ट खुफिया विभाग को मिली है जिसके आधार पर सुरक्षा बलों को अलर्ट किया गया है कि सिविल ड्रेस में नक्सली आकर सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं. इससे सुरक्षाबलों को खासा नुकसान हो सकता है अलर्ट में यह भी कहा गया है कि ऐसे संदिग्ध सिविल लोगों पर भी नज़र रखी जाए जो किसी न किसी रूप में नक्सली हो सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement