Advertisement

नक्सलियों से निपटने के लिए सुरक्षा बलों को 10 सूत्री गाइडलाइंस जारी

छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई चूक के बाद सुरक्षा बलों को फिर उस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

फाइल फोटो फाइल फोटो
दिनेश अग्रहरि/खुशदीप सहगल/जितेंद्र बहादुर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

देश के नक्सल प्रभावित 10 राज्यों में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन को नई धार देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा बलों को नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. छत्तीसगढ़ के सुकमा में हुई चूक के बाद सुरक्षा बलों को फिर उस तरह की स्थिति का सामना नहीं करना पड़े, इसलिए ये दिशानिर्देश जारी किए गए हैं.

 बता दें इस साल अप्रैल में सुकमा में नक्सलियों के घात लगा कर किए गए हमले में सीआरपीएफ के 25 जवान शहीद हुए थे. सड़क निर्माण की सुरक्षा में लगे ये जवान जब खाना खा रहे थे तब नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी कर दी थी.

Advertisement

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 13 दिसंबर को लिखित में 10 सूत्री दिशानिर्देश जारी किए गए. नक्सल प्रभावित राज्यों में ऑपरेशन को अंजाम देने वाले सभी सुरक्षा बलों के लिए इन दिशानिर्देशों का पालन अनिवार्य किया गया है. अब मानव रहित विमान UAV( Unmanned Aerial Vehicle) नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन में सुरक्षा बलों का बड़ा मददगार बनेगा. 360 डिग्री कैमरे के जरिए नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन पर नजर रखी जाएगी.

यही नहीं रात में किसी बड़े ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए थर्मल इमेजर और नाइट विजन डिवाइस का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाएगा. सुरक्षा बलों की ओर से K 9 टीम के डॉग स्क्वॉड का इस्तेमाल बारूदी सुरंगों की पहचान में अधिक से अधिक किया जाएगा.

ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को नुकसान न हो इसके लिए ये 10 सूत्री दिशानिर्देश जारी किए गए हैं:

Advertisement

1. नक्सल ऑपरेशन के दौरान 24×7 पूरे एरिया को डॉमिनेट करने के निर्देश.

2. चारों तरफ कड़ी निगरानी के बीच हो रोड ओपेनिंग पार्टी (ROP) ड्यूटी.

3. नक्सल एम्बुश को डिटेक्ट करने के लिए पेट्रोलिंग ड्यूटी वाले डॉग्स का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करने के निर्देश.

4. ROP ड्यूटी करने वाले सभी जवान बीपी जैकेट और हेलमेट पहनें.

5. UAV से नक्सलियों के मूवमेंट पर रखी जाएगी नजर. साथ ही नक्सलियों की रणनीति को समझकर जवान इधर से उधर करें मूवमेंट.

6. ऑपरेशन के समय अतिरिक्त सुरक्षा बल भेजने की ड्रिल को और मजबूत किया जाए.

7. लोकल इंटेलीजेंस को मजबूत करने की हिदायत.

8. थर्मल इमेजर और नाईट विजन डिवाइस एक कंपनी में कम से कम 4 अवश्य मौजूद रहें.

9. 360 डिग्री कैमरा का प्रयोग ऑपरेशन के दौरान अनिवार्य

10. K-9 डॉग हर कंपनी में पर्याप्त संख्या में रखकर ऑपरेशन किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement