Advertisement

NDMA की चेतावनी- 16 राज्यों में 2 दिन तक भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

केरल में बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम-PTI केरल में बचाव कार्य में जुटी एनडीआरएफ की टीम-PTI
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 12 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 9:49 AM IST

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश और बाढ़ से हुई तबाही के बीच राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने अगले दो दिनों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है. एनडीएमए ने शनिवार को कहा कि केरल, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत 16 राज्यों में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं. मछुआरों को मध्य अरब सागर में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Advertisement

एनडीएमए ने एक बयान में कहा कि बंगाल की खाड़ी के आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग के एक बुलेटिन के हवाले से एनडीएमए ने बताया कि उत्तराखंड के दूर-दराज के क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है.

इसमें कहा गया है कि पश्चिम मध्य अरब सागर में समुद्रीय स्थितियां खराब से बेहद खराब होने के आसार हैं. मछुआरों को इस क्षेत्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है. उत्तराखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल , सिक्किम, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु और केरल के दूरदराज के क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है.

गौरतलब है कि इस बार मॉनसून के दौरान अब तक सात राज्यों में बाढ़ और बारिश से संबंधित घटनाओं में 718 लोगों की मौत हो चुकी है. गृह मंत्रालय के राष्ट्रीय आपातकालीन प्रतिक्रिया केन्द्र (एनईआरसी) के अनुसार उत्तर प्रदेश में 171 लोगों, पश्चिम बंगाल में 170 लोगों, केरल में 178 और महाराष्ट्र में 139 लोगों की मौत हो चुकी हैं.

Advertisement

इसके अलावा गुजरात में 52 लोगों, असम में 44 और नगालैंड में आठ लोगों की मौत हुई है. राज्यों में बारिश से संबंधित घटनाओं में कुल 26 लोग लापता भी हुए है. जिनमें से केरल में 21 लोग और पश्चिम बंगाल में पांच लोग लापता हुए जबकि 244 अन्य लोग घायल हुए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement