Advertisement

'वरदा' तूफान को लेकर NDRF मुस्तैद, डीजी बोले हर स्थिति से निपटनें को तैयार

तूफान से बचने की तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ के डीजी आर. के. पचनंदा ने कहा कि एनडीआरएफ ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में टीम भेज दी है, आंध्र प्रदेश में 7 और तमिलनाडु में 8 टीमों समेत कुल 15 टीमों को भेजा गया है.

चेन्नई में वरदा को लेकर अलर्ट चेन्नई में वरदा को लेकर अलर्ट
जितेंद्र बहादुर सिंह
  • चेन्नई,
  • 12 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:52 AM IST

चक्रवात 'वरदा' के कारण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों पर हाई अलर्ट जारी किया गया है. चक्रवाती तूफान वरदा अभी चेन्नई से 87 किमी. पूर्व-उत्तर-पूर्व की दूरी पर है. अभी तूफान की स्पीड 123-130 किमी प्रति घंटा बताई जा रही है, हालांकि चेन्नई में दोपहर को लैंडफाल के दौरान हवाओं की गति 100-110 किमी. प्रतिघंटा रहने की उम्मीद की जा रही है.

Advertisement

तूफान से बचने की तैयारियों को लेकर एनडीआरएफ के डीजी आर. के. पचनंदा ने कहा कि एनडीआरएफ ने तमिलनाडु और आंध्रप्रदेश के तटवर्ती इलाकों में टीम भेज दी है, आंध्र प्रदेश में 7 और तमिलनाडु में 8 टीमों समेत कुल 15 टीमों को भेजा गया है.

पचनंदा बोले कि इसके साथ ही हमनें एनडीआरएफ की 7 टीमों को स्टैंडबाई पर भी रखा है और मौसम विभाग से भी लगातार संपर्क में हैं. डीजी ने कहा कि दोपहर को होने वाले लैंडफाल को लेकर हमारी टीम हर स्थिति से निपटनें को तैयार है. हालांकि उन्होंने कहा कि अभी उनके पास चेन्नई एयरपोर्ट की जानकारी नहीं है.

दोनों राज्यों की सरकार मुस्तैद

बंगाल की खाड़ी में उठे भीषण चक्रवाती तूफान 'वरदा' से निपटने के लिए तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश की सरकारों ने कमर कस ली हैं. दोनों राज्यों में इस सिलसिले में कई उपाय किए जा रहे हैं. वरदा के कारण तमिलनाडु सरकार ने प्रभावित इलाकों में सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है, इसके तहत स्कूल-कॉलेज और दफ्तर बंद रहेंगे.

Advertisement

मछुआरों से अगले 48 घंटे तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है, आंध्र प्रदेश सरकार ने नेल्लोर, प्रकाशम, गुंटूर और कृष्णा जिले की प्रशासनिक मशीनरी को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट कर दिया है. उधर, चेन्नई में भी तेज बारिश शुरू हो गई है.

जानकारी के मुताबिक वरदा तूफान सोमवार 12 बजे के बाद तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के मध्य जमीन से टकरा सकता है. इसके चलते रविवार रात से ही दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गयी है. आज कई जिलों में भारी बारिश होने की आशंका है. इस दौरान 80-90 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. मौसम खराब रहने के चलते मछुआरों को अगले 48 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने के लिए कहा गया है.

दोनों राज्यों में भारी बारिश के आसार
इस चक्रवात के कारण चेन्नई सहित तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश हो सकती है. क्षेत्रीय चक्रवात चेतावनी केंद्र के निदेशक एस बालचंद्रन ने चेन्नई में कहा कि वरदाह आज सुबह साढ़े आठ बजे चेन्नई से करीब 440 किलोमीटर दूर केंद्रित था और इसके दक्षिण दिशा में बढ़ने तथा 12 दिसंबर को दोपहर तक चेन्नई पहुंचने की उम्मीद है. हालांकि, उम्मीद जताई गई है कि चेन्नई पहुंचने तक इसकी तीव्रता कम हो जाएगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement