Advertisement

Aadhaar की वजह से अधर में नेपाली स्टूडेंट का भविष्य, नहीं दे पाएंगे मदरसा बोर्ड का एग्जाम!

मदरसा परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं. यदि आधार नंबर अनिवार्य होने का प्रावधान नहीं हटाया गया तो करीब 1,000 नेपाली छात्र मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.    

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
दिनेश अग्रहरि
  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

यूपी के मदरसों में पढ़ने वाले करीब एक हजार नेपाली स्टूडेंट, लगता है कि इस बार उत्तर प्रदेश मदरसा शि‍क्षा बोर्ड (UPMEB) का एग्जाम नहीं दे पाएंगे. इसकी वजह यह है कि अब इस बोर्ड एग्जाम के लिए आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है और जाहिर है कि उनके पास आधार कार्ड नहीं है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार हालात को देखते हुए मदरसा अरबिया टीचर्स एसोसिएशन ने इस बारे में मदरसा शिक्षा बोर्ड को लेटर लिखकर कोई रास्ता निकालने का अनुरोध किया है. मदरसा अरबिया टीचर्स एसोसिएशन के महासचिव दीवान साहब जमान खान ने बताया, 'मदरसा परीक्षा के फॉर्म भरे जा रहे हैं. यदि आधार नंबर अनिवार्य होने का प्रावधान नहीं हटाया गया तो करीब 1,000 नेपाली छात्र मुंशी, मौलवी, आलिम, कामिल और फाजिल की परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे.'

Advertisement

नेपाली नागरिकों के पास जन्म और नागरिकता प्रमाणपत्र होता है और इसी के आधार पर उनको भारत के मदरसों में प्रवेश दिया जाता है. खान ने बताया, 'बोर्ड एग्जाम का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 फरवरी है और आधार नंबर न होने से उनका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.'

प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा, 'हमें तो ऐसे मामले की जानकारी नहीं है. हमारे सामने यदि ऐसा कोई मामला आता है तो हम इस पर विचार करेंगे और कानूनी प्रावधानों के मुताबिक कोई निर्णय लेंगे.

यूपीएमईबी के रजिस्ट्रार राहुल गुप्ता ने कहा कि सरकार को इस मामले की जानकारी दे दी गई है और अगले निर्देश का इंतजार हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement