Advertisement

निर्मला सीतारमण से मिलने पहुंचे एयरचीफ, प्रधान ने भी संभाला कार्यभार

निर्मला सीतारमण सोमवार को अपने मंत्रालय के सचिवों और अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. मुलाकात में वे सभी अधिकारियों से रक्षा विभाग में चल रहे सभी प्रोजेक्ट्स की जानकारी लेंगी.

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो) केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर/हिमांशु मिश्रा/मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट में बदलाव कर लिया है. रविवार को कुल 13 मंत्रियों ने शपथ ली. सोमवार को कई नए मंत्री पदभार ग्रहण करेंगे. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौशल विकास मंत्री का पदभार ग्रहण कर लिया है.  प्रधान के पास इसके अलावा पेट्रोलियम मंत्रालय भी है. सोमवार को कई नए मंत्री पदभार ग्रहण करेंगे. वहीं नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण दो दिन बाद अपना पदभार संभालेगी. एयर फोर्स के चीफ मार्शल BS धनोया नई रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात करने पहुंचे हैं.

Advertisement

PM के सपने को पूरा करना ही लक्ष्य

पदभार ग्रहण करने के बाद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि पिछले साढ़े तीन साल पहले प्रधानमंत्री मोदी ने स्किल इंडिया मंत्रालय बनाया हैं जिसमें हर साल दस लाख युवाओं को रोज़गार के लिए परिशिक्षित की किया जाता है. कई राज्य सरकारों ने भी स्किल इंडिया मंत्रालय शुरुआत अपनी सरकारों में की है. उन्होंने कहा कि ज़रूरत है कि राज्य सरकारें और भारत सरकार मिलकर युवाओं नौकरियों के साथ-साथ उन्हें रोज़गार देने के मिलकर क़दम उठाए.

धर्मेंद्र प्रधान बोले कि प्रधानमंत्री जी ने अपने पहले ही भाषण में स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सरकार का बड़ा फ़ोकस युवाओं के रोज़गार के लिए रहेगा, हम प्रधानमंत्री की सोच को आगे बढ़ा रहे हैं. इस मंत्रालय ने कई कार्यक्रम शुरू किए हैं. 2022 तक प्रधानमंत्री का जो नया इंडिया का सपना हैं, हम उस सपने से जोड़ कर युवाओं के लिए नए प्रोग्राम शुरू करेंगे.

Advertisement

 

अभी जेटली ही रक्षामंत्री, गए हैं जापान

निर्मला सीतारमण वित्तमंत्री अरुण जेटली के जापान से लौटने के बाद पदभार संभालेंगी. सोमवार को अरुण जेटली जापान के साथ एक प्रमुख सुरक्षा बातचीत में शामिल होंगे. जापान दौरे पर रवाना होने से पहले जेटली ने कहा कि कुछ दिक्कतों की वजह से वह सुरक्षा बातचीत में शामिल होंगे.

 

मोदी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के विभाग-

 

कैबिनेट मंत्री

1. धर्मेंद्र प्रधान- कौशल विकास व पेट्रोलियम मंत्रालय

2. पीयूष गोयल- रेल मंत्रालय

3. निर्मला सीतारमण- रक्षा मंत्रालय

4. मुख्तार अब्बास नकवी- अल्पसंख्यक मंत्रालय

5. सुरेश प्रभु- वाणिज्य मंत्रालय

6. स्मृति ईरानी- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय

7. नितिन गडकरी- जल संसाधन मंत्रालय

8. उमा भारती- पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय

राज्यमंत्री

1. शिव प्रताप शुक्ला - वित्त राज्यमंत्री

2. अश्विनी कुमार चौबे- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री

3. वीरेंद्र कुमार- महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री

4. अनंत कुमार हेगड़े- कौशल विकास राज्यमंत्री

5. राजकुमार सिंह- ऊर्जा एवं नवीकरणीय एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

6. हरदीप सिंह पुरी- आवास एवं शहरी मामलों का मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

7. गजेंद्र सिंह शेखावत- कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय

8. सत्यपाल सिंह-एचआरडी मंत्रालय

9. अल्फ़ोंस कन्ननथनम- पर्यटन मंत्रालय (स्वतंत्र प्रभार)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement