Advertisement

PM मोदी से मिले यूपी के 14 मेयर, अमेठी में जीतने वालों के साथ भी चर्चा

खास बात ये है कि राहुल के गढ़ अमेठी में बीजेपी का झंडा उठाने वाले नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी और जायस नगर पालिका के अध्यक्ष महेश प्रताप को भी मेयर के बराबर अहमियत दी गई है, वह भी पीएम के साथ होने वाली बैठक में शामिल हुए.

गुजरात में भी करेंगे पार्टी के लिए प्रचार गुजरात में भी करेंगे पार्टी के लिए प्रचार
कुमार अभिषेक
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में मिली जीत को बीजेपी गुजरात में भुनाने की कोशिश में जुटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चुनावी रैलियों में निकाय चुनाव के नजीतों का जिक्र कर कांग्रेस पर निशाना साध चुके हैं. अब इस कड़ी में यूपी में जीतकर आए बीजेपी के 14 मेयर ने मंगलवार को पीएम से मुलाकात की. माना जा रहा है कि मेयर गुजरात में भी पार्टी के लिए प्रचार कर सकते हैं.

Advertisement

खास बात ये है कि राहुल के गढ़ अमेठी में बीजेपी का झंडा उठाने वाले नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी और जायस नगर पालिका के अध्यक्ष महेश प्रताप को भी मेयर के बराबर अहमियत दी गई है, वह भी पीएम के साथ होने वाली बैठक में शामिल हुए.  हालांकि कांग्रेस ने अमेठी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिये अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया था, लेकिन वहां बीजेपी की जीत को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है. कांग्रेस को जायस और गौरीगंज नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा.

पीएम आवास पर इस मुलाकात में सीएम योगी और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल हुए. कार्यक्रम के मुताबिक इस बैठक में पीएम मोदी और सभी मेयर बैठकर चाय पर चर्चा की और 2109 के आम चुनाव और गुजरात में बीजेपी की रणनीति पर भी चर्चा की है.

Advertisement

पहली परीक्षा में योगी पास

योगी आदित्यानाथ की अगुवाई में यूपी निकाय चुनाव में जीतकर आए मेयर 12 दिसंबर को दूसरे और अंतिम चरण की वोटिंग से पहले अहमदाबाद भी जाएंगे. जहां उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में जोरदार कामयाबी के बाद निकाय चुनाव में जीत को बीजेपी की कामयाबी की हैट्रिक के तौर पर देखा जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगरीय निकाय चुनाव परिणामों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों का नतीजा करार दिया था.

आपको बता दें कि बीजेपी ने निकाय चुनाव में अयोध्या, वाराणसी और गोरखपुर जैसी प्रतिष्ठित सीटों के साथ 16 में से 14 नगर निगमों में महापौर पद पर कब्जा किया है. पहली बार अपने चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में उतरी बीएसपी ने अलीगढ़ और मेरठ के महापौर का चुनाव जीता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement