Advertisement

News Wrap: पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं 42 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में 1611 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है.

News Wrap (1 April Top News) News Wrap (1 April Top News)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:09 AM IST

कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, वहीं 42 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में 1611 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और 47 लोगों की मौत हो चुकी है. मौत का यह आंकड़ा विश्व के कई देशों में तेजी से बढ़ रहा है. इटली में एक दिन में 837 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर अपडेट के लिए इस खबर पर बने रहें.

Advertisement
1. कोरोना से अमेरिका में 24 घंटे में 865 लोगों की मौत, दुनिया में आंकड़ा 42 हजार के पार

स्पेन में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण से 748 लोगों की मौत हो गई जिससे देश में इस महामारी से मृतकों की संख्या बढ़कर 8,464 हो गई. यहां पुष्ट मामलों की कुल संख्या बढ़कर 95,923 हो गई है. इससे पहले सोमवार को यहां रिकॉर्ड 849 लोगों की मौत हुई थी.

2. महाराष्ट्र में 18 नए केस, देशभर में 1649 लोग कोरोना संक्रमित

दिल्ली में कोरोना का खतरा और बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में 23 नए केस आने के बाद मरीजों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. पूरे देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1649 हो गया है, जिसमें 47 लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना संक्रमण का एपीसेंटर बन चुके तबलीगी जमात के मरकज के खिलाफ दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मरकज से देर रात भी जमातियों को बसों में भरकर आइसोलेशन में ले जाया गया. जमात में शामिल 93 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 10 जमाती बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

Advertisement

3. युवराज सिंह का फिर छलका दर्द, बोले- धोनी और विराट ने नहीं किया सपोर्ट

17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान कई कप्तानों के अधीन खेल चुके युवराज सिंह ने खुलासा किया कि उनके लिए सबसे अच्छा कप्तान कौन साबित हुआ. 38 साल के युवराज ने सौरव गांगुली की कप्तानी के दिनों को याद किया है. बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने कहा कि मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की कप्तानी को वह ज्यादा याद करते हैं. युवराज हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2011 वर्ल्ड कप के दौरन 'प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट' रहे थे.

4. लॉकडाउन ना होने की कीमत चुका रहा PAK? कोरोना संक्रमण के मामले 2000 के पार

कोरोना वायरस का खतरा दुनियाभर में लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत की तरह ही पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी इस महामारी का असर दिख रहा है. पाकिस्तान में कोराना वायरस के मामलों की संख्या 2000 के पार चली गई. यहां अबतक 26 लोग इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, बुधवार सुबह तक पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 2007 केस दर्ज किए जा चुके हैं. इनमें 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 58 लोगों को ठीक किया जा चुका है.

Advertisement

5. कोरोना संकट के बीच राहत की खबर, 24 घंटे में लखनऊ में नहीं मिला कोई पॉजिटिव केस

कोरोना वायरस के मामलों में देश में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस संकट के बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से थोड़ी राहत देने वाली खबर आई. मंगलवार को लखनऊ से कोरोना वायरस का कोई भी पॉजिटिव केस नहीं आया, हालांकि राज्य में अलग-अलग इलाकों से कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement