
नागरिकता संशोधन एक्ट के मसले पर जनता दल (यू) के उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. बुधवार को एक बार फिर प्रशांत किशोर ने ट्विटर के जरिए इस मसले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधा और कहा कि वो विरोध की परवाह नहीं करते तो CAA, NRC लागू करने पर आगे बढ़ें. बता दें कि मंगलवार को ही अमित शाह ने चुनौती दी थी कि केंद्र सरकार CAA पर बिल्कुल भी पीछे नहीं हटेगी.
1. अमित शाह पर प्रशांत किशोर का पलटवार- परवाह नहीं तो लागू करें CAA-NRC की क्रोनोलॉजी
जदयू नेता प्रशांत किशोर ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, ‘नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत को नहीं दर्शाता है. अमित शाह जी, अगर आप CAA, NRC का विरोध करने वालों की फिक्र नहीं करते हैं तो फिर आप इस कानून पर आगे क्यों नहीं बढ़ते हैं. आप कानून को उसी तरह लागू करें जैसे की आपने देश को इसकी क्रोनोलॉजी समझाई थी.’
2. इन 30 मुद्दों में 10 चुनकर दिल्ली के वोटर ऐसे बनाएं अपना मेनिफेस्टो
दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल ही नहीं वोटर भी काफी उत्साहित हैं. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एक ओर जहां सत्ता की हैट्रिक बनाने के लिए आश्वस्त नजर आ रही है. तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी और कांग्रेस केजरीवाल के हाथ से दिल्ली छीनने के लिए प्रयासरत हैं. चुनावों की घोषणा के साथ ही पार्टियों की सबसे पहली कोशिश होती है कि वे जल्द से जल्द अपना-अपना घोषणा पत्र जनता के बीच रखें और जनता को बताएं कि उनकी प्राथमिकताएं क्या हैं. फिलहाल अब तक दिल्ली में किसी भी पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी नहीं किया है.
3. Today's Weather Live: दिल्ली-NCR में घने कोहरे की मार, 5 फ्लाइट्स डायवर्ट, कई ट्रेनें लेट
देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बुधवार को घना कोहरा छाया है. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी आसमान में कोहरे की चादर ढकी है. कम विजिबलिटी की वजह से यातायात पर असर दिखाई दे रहा है. एक तरफ जहां सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लगा है.
4. असदुद्दीन ओवैसी का वार, BJP समझती है मैं हलवा हूं, लेकिन मैं लाल मिर्ची
एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि बीजेपी उन्हें हलवा समझने की भूल करती है, लेकिन वे हलवा नहीं लाल मिर्ची हैं. ओवैसी ने बजट की छपाई प्रक्रिया से पहले होने वाले 'हलवा सेरेमनी' पर तंज कसा. ओवैसी ने कहा कि हलवा तो अरबी शब्द है, लेकिन वित्त मंत्री उसकी पूजा कर रही थीं, क्या ये लोग इसका भी नाम बदल डालेंगे.
5. तो अब विदेशी कंपनी हो जाएगी एयरटेल! 100 फीसदी एफडीआई को मिली मंजूरी
देश की सबसे पुरानी निजी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अब विदेशी कंपनी बन सकती है. केंद्र सरकार ने भारती एयरटेल में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) की सीमा को 49 फीसदी से बढ़ाकर 100 फीसदी करने को मंजूरी दे दी है. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. गौरतलब है कि रिजर्व बैंक ने पहले ही कंपनी में विदेशी पोर्टफोलियो इनवेस्टर्स (FPI) या विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) को चुकता पूंजी के 74 फीसदी तक निवेश करने की इजाजत दी थी. भारती एयरटेल का कारोबार फिलहाल दुनिया के 18 देशों में फैला हुआ है. 24 साल पहले 7 जुलाई 1995 को सुनील भारती मित्तल ने एयरटेल की सबसे पहले शुरुआत दिल्ली में की थी.