Advertisement

News Wrap: आरक्षण बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

Evening News Wrap राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को सामान्य वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण को मंजूरी दे दी. माना जा रहा है कि अगले एक हफ्ते में इस आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया. हालांकि इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया. इसके अलावा बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पढ़ें शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें.

Prime Minister Narendra Modi and President Ram Nath Kovind (Photo Source- aajtak) Prime Minister Narendra Modi and President Ram Nath Kovind (Photo Source- aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाए गए 10 प्रतिशत आरक्षण बिल को मंजूरी दे दी. अब सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय एक हफ्ते के भीतर इस कानून से जुड़े प्रावधानों को अंतिम रूप देगा, जिसके बाद आरक्षण का लाभ मिलने लगेगा. वहीं, शनिवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया, लेकिन इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया. पढ़िए शनिवार शाम की 5 बड़ी खबरें....

Advertisement

आरक्षण बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी, 1 हफ्ते में लागू हो जाएगा 10% रिजर्वेशन

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए लाए गए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दस फीसदी आरक्षण का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है. एक हफ्ते के अंदर दस फीसदी आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय एक हफ्ते के भीतर इस कानून से जुड़े प्रावधानों को अंतिम रूप देगा.

मायावती-अखिलेश ने दिया राहुल गांधी को झटका, अब ये रणनीति अपनाएगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में अभी समय है, लेकिन देश की राजनीति इस आम चुनाव से पहले लगातार गरमाती जा रही है. शनिवार को उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया, लेकिन इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया. ऐसे में अब सबकी नजर इस पर है कि कभी महागठबंधन बनाने की कोशिश करने वाली कांग्रेस की अगली रणनीति क्या होगी.

Advertisement

PM मोदी का कांग्रेस पर हमला, 'उन्होंने 12 साल तक मुझे परेशान किया'

लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ही राजनीतिक सरगरमी शुरू हो गई है. एक ओर सपा-बसपा ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन कर लिया है तो कांग्रेस अपनी अगली रणनीति का ऐलान करने वाली है, वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अभी से आक्रामक हो गई है. बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उनके गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान केंद्र ने उन्हें खूब परेशान किया और उनसे घंटों पूछताछ की गई.

मायावती-अखिलेश के साथ पर बोले शिवपाल- मेरे बिना अधूरा है SP-BSP गठबंधन

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) (Pragatisheel Samajwadi Party (Lohia)) के चीफ शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) का गठबंधन उनके बिना अधूरा है. उन्होंने कहा कि सिर्फ सेक्युलर फ्रंट ही भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) को चुनाव में हरा सकते हैं.

Ind vs Aus 1st ODI: बेकार गया 'हिटमैन' का शतक, सिडनी में 34 रनों से हारा भारत

सिडनी वनडे में रोहित शर्मा की शानदार 133 रनों की शतकीय पारी के बावजूद भारत को 34 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के 289 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारत 50 ओवर में 9 विकेट गंवा कर 254 रन ही बना पाया और ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया. इसी के साथ ही कंगारू टीम ने 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement