News Wrap: वैश्विक आतंकी घोषित हुआ मसूद अजहर, पढ़िए बुधवार शाम की 5 बड़ी खबरें

आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है.

Advertisement
मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

आतंकी मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ ये कार्रवाई की है. बता दें, जैश-ए-मोहम्मद ने 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला किया था.

पुलवामा के 75 दिन बाद पूरी दुनिया ने माना आतंकी है मसूद अजहर

पूरी दुनिया जानती है कि मसूद अजहर आतंकवादी है और पाकिस्तान इस आतंकवादी की पनाहगार है. अब तो मसूद अजहर आधिकारिक तौर से ग्लोबल आतंकवादी घोषित किया जा चुका है.

Advertisement

एक सरकारी टीचर का बेटा मसूद अजहर कैसे बना दुनिया का खूंखार आतंकी

पुलवामा में आतंकी हमले को अंजाम देने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद भारत में कई बार खौफनाक हमलों को अमली जामा पहना चुका है. पाकिस्तान में पनाह लेकर आतंकी की फौज तैयार करने वाले इस संगठन का सरगना मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी मसूद अजहर है.

मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे तेजबहादुर, बोले- नामांकन रद्द करना तानाशाही रवैया

वाराणसी से सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी तेज बहादुर यादव का नामांकन रद्द हो गया है. नामांकन रद्द होने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए तेज बहादुर ने प्रशासन पर तानाशाही रवैया अख्तियार करने का आरोप लगाया.

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, 15 कमांडो शहीद

नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में बड़ा आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें 15 कमांडो शहीद हो गए हैं. इस हमले में गाड़ी का ड्राइवर भी मारा गया है. नक्सलियों ने C60 कमांडो की गश्ती टीम पर घात लगाकर हमला किया.

Advertisement

पीएम मोदी का कांग्रेस पर वार, बोले- मेरे लिए पूरा देश बैटिंग कर रहा

होशंगाबाद में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मैंने सुना, कांग्रेस के एक बयान बहादुर ने कहा है कि मोदी को ऐसा छक्का मारो कि सीमा पार मरे. कांग्रेस वालों को मोदी से इतनी नफरत हो गई है कि वो मोदी को मारने तक के सपने देखने लगे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement