
दुनियाभर में आज 5वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2019 के लिए थीम क्लाइमेट एक्शन है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की राजधानी रांची में योग किया. पीएम मोदी के साथ रांची के प्रभात तारा मैदान में करीब 35 हजार लोगों ने योग किया. पढ़ें- शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
1- भारत संग पूरी दुनिया ने किया योग, मोदी-स्मृति-शिल्पा ने भी किए आसन
रांची में योग दिवस के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनों को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने यहां कहा कि आज देश-दुनिया के अनेक हिस्सों में लाखों लोग योग दिवस मना रहे हैं. दुनियाभर में योग के प्रसार के लिए मीडिया के साथी, सोशल मीडिया के लोग अहम भूमिका निभा रहे हैं. झारखंड में योग दिवस के लिए आना बहुत सुखद अनुभव है.
2- योग दिवस: अमित शाह और CM खट्टर के जाते ही रोहतक में चटाई की लूट
हरियाणा के रोहतक में योग खत्म होते ही चटाइयों की लूट मच गई. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर यहां योग किया. कार्यक्रम खत्म होते ही मैदान में बिछी मैट उठाकर लोग भागने लगे. लोगों के बीच लड़ाई झगड़े की नौबत आ गई. दरअसल, पूरे विश्व में आज यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. मोदी सरकार की ओर से देश के कोने-कोने में मेगा इवेंट का आयोजन किया गया.
3- योग में हेल्थ के साथ वेल्थ भी, 5.5 लाख करोड़ का कारोबार
योग सिर्फ भारत तक ही सीमित नहीं है. आसन के जरिए खुद को फिट और निरोग रखने वाली यह पद्धति अब दुनिया के कोने-कोने में पहुंच गई है. योग शरीर को फिट और निरोग बनाए रखने में अहम भूमिका तो निभाता ही है, साथ ही यह एक बड़ा बिजनेस भी बन गया है. योग के जरिए न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी सालाना अचछी कमाई हो रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आज की तारीख में वैश्विक स्तर पर योग की सालाना कमाई 80 बिलियन डॉलर (55,53,12,00,00,000 रुपए यानी 55,5312 करोड़) से ज्यादा हो गई है.
4- वर्ल्ड कप: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, यह खतरनाक खिलाड़ी हुआ फिट
इंग्लैंड में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप के बीच टीम इंडिया को एक के बाद एक लगातार झटके लग रहे हैं. लगातार खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. पहले सलामी बल्लेबाज शिखर धवन, फिर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए. इसके बाद विजय शंकर के भी चोटिल होने की खबर आई. लेकिन इस बीच कोहली की सेना के लिए राहत की खबर है.
5- दिल्ली: कालिंदी कुंज स्टेशन के पास फर्नीचर मार्केट में लगी आग, रोकी गई मेट्रो
दिल्ली के कालिंदी कुंज मेट्रो स्टेशन के पास भीषण आग लगी है. आग फर्नीचर मार्केट में लगी हुई है. मौके पर दमकल विभाग की 17 गाड़ियां पहुंची है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग के कारण लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गए हैं.