Advertisement

News Wrap@9AM: रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

एक बार फिर नए साल के जश्न के आस-पास पाकिस्तान ने नापाक चाल चलने की कोशिश की है. जम्मू कश्मीर के लैथापोरा CRPF ट्रे‍निंग कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान जख्मी हुए हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है और रुक-रुककर फायरिंग चल रही है.

सुबह की 5 बड़ी खबरें सुबह की 5 बड़ी खबरें
अनुग्रह मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 9:50 AM IST

साल के आखिरी दिन जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आंतकियों ने सीआरपीएफ ट्रेनिंग कैंप पर फिदायीन हमला किया है. हमले में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं. साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत ने नई पार्टी बनाने के एलान कर दिया है, उनकी पार्टी अगले साल तमिलनाडु की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पीएम नरेंद्र मोदी आज साल के आखिरी दिन रेडियो कार्यक्रम मन की बात को संबोधित करेंगे. इसके साथ पढ़िए अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement

LIVE: कश्मीर के पुलवामा में CRPF कैंप पर फिदायीन हमला, 2 जवान शहीद, मुठभेड़ जारी

एक बार फिर नए साल के जश्न के आस पास पाकिस्तान ने नापाक चाल चलने की कोशिश की है. जम्मू कश्मीर के लैथापोरा CRPF ट्रे‍निंग कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. हमले में दो सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन जवान जख्मी हुए हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है और रुक-रुककर फायरिंग चल रही है. ये भी जानकारी मिली है कि जम्मू  कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की स्पेसिफिक चेतावनी दी थी.

सुपरस्टार रजनीकांत की राजनीति में एंट्री, बताया- वक्त की जरूरत

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत साल 2017 के आखिरी दिन बड़ा ऐलान किया है.  उन्होंने कहा है कि वह राजनीति में एंट्री कर रहे हैं. फैंस से मुलाकात के बाद उन्होंने श्री राघवेंद्र कल्याण मंडपम में कहा, 'मेरा राजनीति में आना तय है. मैं अब राजनीति में आ रहा हूं. यह आज की सबसे बड़ी जरूरत है.' उन्होंने आगे कहा कि वह अपनी नई राजनीतिक पार्टी बनाएंगे. उन्होंने घोषणा की कि अगले विधानसभा चुनावों में वह राज्य की सभी विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे. रजनीकांत ने कहा, 'राजनीति की दशा काफी खराब हो गई है. सारे राज्य हमारा मजाक बना रहे हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं आता हूं तो यह लोगों के साथ धोखा होता.'

Advertisement

नितिन पटेल को CM बनाने की मांग, पाटीदारों ने बुलाया बंद

गुजरात में मुश्किल से चुनाव जीत कर छठी बार सत्ता पर काबिज होने वाली बीजेपी की राह सत्ता हासिल करने के बाद भी आसान नजर नहीं आ रही है. गुजरात बीजेपी में नंबर-2 के नेता और सूबे के डिप्टी सीएम नितिन पटेल नाराज हैं क्योंकि उन्हें मनचाहा मंत्रालय नहीं मिल सका है. हालांकि सीएम विजय रूपाणी और बीजेपी नेतृत्व इस नारजगी के दूर होने की बात लगातार कहता आया है, बावजूद इसके पाटीदार अपने नेता के लिए सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं.    

साल के आखिरी दिन पीएम मोदी के 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 31 दिसंबर, 2017 को इस साल की 'आखिरी मन की बात' करेंगे. ये पीएम की 'मन की बात' का 39वां एपिसोड होगा, जिसका प्रसारण सुबह 11 बजे ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन और नरेंद्र मोदी मोबाइल ऐप होगा. आकाशवाणी क्षेत्रीय भाषाओं में भी पीएम के मन की बात का प्रसारण हिंदी प्रसारण के बाद करेगा. पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सुबह 11 बजे मन की बात सुनें.

आज कर्नाटक दौरे पर अमित शाह, चुनावी रणनीति पर चर्चा

गुजरात में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी अब मिशन कर्नाटक में जुट गई है. अप्रैल-मई 2018 में होने वाले चुनाव के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है, इसी कड़ी में वो रविवार को कर्नाटक के दौर पर होंगे. कर्नाटक प्रवास के दौरान शाह पहले सभी बीजेपी सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे, इसके बाद उनका सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रभारियों के साथ विचार-विमर्श करने का भी कार्यक्रम है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement