Advertisement

NEWSWRAP: पुलवामा एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रहा है. सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल हैं. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

आतंकियों से मुकाबला करते सेना के जवान (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव) आतंकियों से मुकाबला करते सेना के जवान (फाइल फोटो- इंडियाटुडे आर्काइव)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरु हो गया है. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ दलीपोरा इलाके में चल रहा है. सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है. इस मुठभेड़ के दौरान एक जवान शहीद हो गया. इसके अलावा दो जवान और दो आम नागरिक घायल हैं. पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है. पढ़ें गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

Advertisement

1- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एनकाउंटर, मार गिराए गए 3 आतंकी, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया कि सेना और एसओजी की संयुक्त टीम को कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके बाद गुरुवार तड़के दलीपोरा इलाके में घेराबंदी की गई. जैसे ही सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, तैसे ही आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी.

2- आज है सुनामी का दिन, 5 साल पहले मोदी के आगे ध्वस्त हो गए थे विपक्ष के किले

2014 के लोकसभा चुनाव में आज ही के दिन यानी 16 मई को देश ने मोदी नाम की ''सियासी सुनामी' के "दर्शन" किए थे. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने सारे सियासी समीकरण और विपक्ष के दावे ध्वस्त करते हुए केंद्र की सत्ता हासिल की थी. तीन दशक के लंबे अंतराल के बाद देश ने बहुमत की सरकार बनते हुए देखा.

Advertisement

3- काशी का रण: आंबेडकर से मालवीय पर शिफ्ट हो रही कांग्रेस?

दिल्ली की गद्दी के लिए हो रहे आम चुनाव के अंतिम चरण के रण में सियासी पारा उफान पर है. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पार्टी प्रत्याशी अजय राय के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रोड शो कर अपनी सियासी ताकत का एहसास कराया. दिलचस्प बात यह है कि काशी में कांग्रेस अंबेडकर से मालवीय पर शिफ्ट होती नजर आई. इसके बाद सियासी गलियारों में कांग्रेस की नीति और नीयत के साथ ही राजनीतिक निहितार्थ भी तलाशे जाने लगे हैं.

4- जानें- कौन थे ईश्वर चंद्र विद्यासागर, जिनकी मूर्ति तोड़ने पर बंगाल में मचा है बवाल

ईश्वर चंद्र विद्यासागर के बचपन का नाम ईश्वरचन्द्र बन्दोपाध्याय था. वे बंगाल के पुनर्जागरण के स्तम्भों में से एक थे. महान दार्शनिक, समाजसुधारक और लेखक ईश्वर चंद विद्यासागर का जन्म 26 सितंबर, 1820 को कोलकाता में हुआ था.  वे उच्चकोटि के विद्वान थे. उनकी विद्वता के कारण ही उन्हें विद्दासागर की उपाधि दी गई थी.विद्यासागर नारी शिक्षा के समर्थक थे. उनके प्रयास से ही कलकत्ता (अब कोलकाता) में अन्य स्थानों में बहुत अधिक बालिका विद्यालयों की स्थापना हुई.

Advertisement

5- बंगाल का दंगल: जानें, कौन हैं वो ममता के दो अफसर जिनपर चुनाव आयोग ने की कार्रवाई

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले बंगाल में चुनावी लड़ाई जारी है. राजनीतिक हिंसा बढ़ते देख चुनाव आयोग ने बंगाल में प्रचार का समय कम कर दिया है तो वहीं ममता बनर्जी के करीबी अफसरों पर भी गाज गिरी है. अफसरों पर गाज गिरने के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और चुनाव आयोग को खूब खरी-खोटी सुनाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement