Advertisement

NEWSWRAP: टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर जीत, पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इनके अलावा अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विमान कंपनियां अब ईरानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से बचने के लिए अपनी उड़ानों का रास्ता बदलेंगी. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर जीत टीम इंडिया की अफगानिस्तान पर जीत
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:48 AM IST

टीम इंडिया ने आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 में शनिवार को रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए. पढ़ें- रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1- अफगानिस्तान के उलटफेर से बाल-बाल बचा भारत, ये रहे मैच के टर्निंग पॉइंट

अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. लेकिन अंत में शमी की हैट्रिक और बुमराह की कसी गेंदबाजी से टीम इंडिया ने बाजी मार ली.

2- JK: शोपियां एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के रविवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि दक्षिण कश्मीर के दरमदोरा इलाके में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की घेराबंदी की. सूत्रों के मुताबिक सुरक्षाबलों ने कीगम इलाके में आतंकी ठिकाने का उड़ा दिया.  

3- मुजफ्फरपुर: SKMCH के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार निलंबित

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से 146 बच्चों की मौत के बाद अब श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल(एसकेएमसीएस) के सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर भीमसेन कुमार को निंलबित कर दिया गया है. उन्हें कार्यस्थल पर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है.  

Advertisement

4- पंजाब: नाभा जेल में कैदी की हत्या के बाद एक्शन, असिस्टेंट जेल सुप्रिटेंडेंट समेत 3 पर गाज

पंजाब के नाभा की हाई सिक्योरिटी जेल कैदियों के हंगामे को लेकर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला नाभा जेल में बंद कैदी की हत्या का है. दरअसल, पंजाब के बरगाड़ी में धार्मिक ग्रंथ की बेअदबी मामले के मुख्य आरोपी महेंद्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू (उम्र 49 वर्ष) की नाभा जेल में दो कैदियों ने शनिवार को कथित तौर पर हत्या कर दी. जिसके बाद जेल में अफरा-तफरी मच गई.

5- अमेरिका-ईरान में तनाव का भारत पर असर, बदलेगा विमानों का रास्ता

अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय विमान कंपनियां अब ईरानी हवाई क्षेत्र के इस्तेमाल से बचने के लिए अपनी उड़ानों का रास्ता बदलेंगी. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने शनिवार को यह जानकारी दी. डीजीसीए ने एक ट्वीट में कहा, नागर विमान निदेशालय की सलाह से सभी भारतीय विमान कंपनियों ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए ईरान के हवाई क्षेत्र के प्रभावित हिस्सों से बचने का फैसला किया है. माना जा रहा कि इसका सीधा असर किराए पर पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement