Advertisement

MP में मतदान जारी, शिवराज ने नर्मदा किनारे की पूजा, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

मध्य प्रदेश के महासमर में दिग्गजों की किस्मत को कैद करने के लिए वोटर्स की कतारें लग गई हैं. मध्य प्रदेश की पांच करोड़ से ज्यादा जनता अपनी सरकार को चुनने के लिए ईवीएम का बटन दबाएगी.

रोड शो के दौरान शिवराज (फाइल फोटो) रोड शो के दौरान शिवराज (फाइल फोटो)
अजीत तिवारी
  • ,
  • 28 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 9:39 AM IST

मध्य प्रदेश के महासमर में दिग्गजों की किस्मत को कैद करने के लिए वोटर्स की कतारें लग गई हैं. मध्य प्रदेश की पांच करोड़ से ज्यादा जनता अपनी सरकार को चुनने के लिए ईवीएम का बटन दबाएगी.

1. MP में मतदान जारी, वोट डालने से पहले शिवराज ने नर्मदा किनारे की पूजा

इस बार का मध्य प्रदेश का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि इस चुनाव में पीएम मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी पूरी ताकतें झोंक दी है. ये चुनाव दोनों की साख की लड़ाई तो है ही, साथ ही 2019 का सेमीफाइऩल भी माना जा रहा है. लोकसभा चुनावों से ऐन पहले आबादी के लिहाज़ से देश के पांचवें सबसे बड़े सूबे में सत्ता परिवर्तन होगा या फिर शिवराज चौथी बार सीएम बनेंगे, ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement

2. दलित थे बजरंगबली, रामभक्त BJP को और रावण भक्त कांग्रेस को वोट दें: योगी

हिंदुत्व के एजेंडे पर बीजेपी की तरफ से राजस्थान चुनाव मैदान में उतरे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वोट के लिए भगवान को भी नहीं छोड़ रहे हैं. अलवर में बीजेपी उम्मीदवार के लिए बजरंगबली के नाम पर वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि बजरंगबली दलित थे.

3. पटेल की प्रतिमा 'पी' रही खेत का पानी, सूखे से परेशान हैं कच्छ के किसान

गुजरात में नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध का सपना देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल ने देखा था. जिसको अमल में लाते हुए देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 5 अप्रैल, 1961 को इस बांध की नींव रखी. लेकिन इस बांध पर बनी सरादर की प्रतिमा ही किसानों की परेशानी का सबब बन गई है.

Advertisement

4. RBI गवर्नर उर्जित पटेल से संसदीय समिति ने पूछे ये 10 सवाल

केन्द्रीय रिजर्व बैंक और केन्द्र सरकार के बीच जारी खींचतान को जहां हाल में हुई रिजर्व बैंक बोर्ड की बैठक से लगाम लगी वहीं मंगलवार रिजर्व बैंक गवर्नर उर्जित पटेल से संसदीय स्थायी समिति के सदस्यों ने कई सवाल पूछे. एक घंटे से अधिक समय तक चले इस सवाल जवाब में माना जा रहा है कि उर्जित पटेल ने केन्द्रीय बैंक और सरकार के बीच किसी विवादित मुद्दे को नहीं उठाया. हालांकि अर्थव्यवस्था की स्थिति पर उठे ज्यादातर सवालों के सधे हुए जवाब देते हुए उर्जित पटेल ने अधिकांश विवादित सवालों का जवाब 10 दिनों में लिखित तौर पर देने के लिए कहा है.

5. PAK में आज PM इमरान रखेंगे करतारपुर साहिब कॉरिडोर की बुनियाद

पाकिस्तान में बुधवार को करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी जाएगी. प्रधानमंत्री इमरान खान इसकी नींव रखेंगे. भारत की ओर से दो केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और हरदीप पुरी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement