Advertisement

News Wrap : दिल्ली पहुंचे शहीदों के शव, पढ़ें दिन भर की 5 बड़ी खबरें

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.

दिल्ली पहुंचे शहीदों के शव दिल्ली पहुंचे शहीदों के शव
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 15 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:00 PM IST

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार दोपहर हुए अभी तक के सबसे बड़े आत्मघाती हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर हुए इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि कई जवान अभी भी घायल हैं. इस हमले के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने श्रीनगर में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी, इस दौरान उन्होंने जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया. इसके बाद शहीदों के पार्थिव शरीर को दिल्ली लाया गया.

Advertisement

1. LIVE: दिल्ली पहुंचे शहीदों के शव, मोदी, राहुल और केजरीवाल देंगे श्रद्धांजलि

पालम एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पहुंच चुके हैं. सीआरपीएफ के अफसर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वह शहीदों के अंतिम संस्कार में जरूर हिस्सा लें.  रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत पहुंच गए हैं. जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के शहीदों को प्रयागराज भेजा जाएगा. इसके अलावा अलग-अलग प्रदेशों के शहीदों के पार्थिव शरीर को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके गृह राज्य में ले जाया जाएगा.

2. पुलवामा अटैक: बॉलीवुड पर भड़के सोनू निगम- 'आप क्यों दुखी, दुख मनाना RSS का काम'

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में कई दर्जन CRPF जवान शहीद हुए हैं. जवानों की शहादत के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की तीखी आलोचना की है. इस बीच बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने आतंकी हमले के बाद बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा है.

Advertisement

3. पुलवामा हमला: शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा, RDX से नहीं किया गया था धमाका

पुलवामा हमले की शुरुआती जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले में RDX का इस्तेमाल नहीं किया गया था, बल्कि कश्मीर के पत्थर के खदानों में इस्तेमाल किए जाने वाला बहुत अच्छी गुणवत्ता वाले यूरिया अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया था. आदिल ने इसे दो-तीन जगहों से इकट्ठा किया था. हमले की जांच कर रही एनआईए, एनएसजी जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों के फॉरेंसिक विशेषज्ञों की मानें तो शुरुआती जांच में RDX के इस्तेमाल न किए जाने की रिपोर्ट आई है. फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अनुसार, अभी यह प्रतीत होता है कि खाद बनाने में इस्तेमाल होने वाले अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल किया गया है. बता दें, अमोनियम नाइट्रेट एक अकार्बनिक यौगिक है. यह साधारण ताप व दाब पर सफेद रंग का क्रिस्टलीय ठोस पदार्थ होता है. कृषि में इसका उपयोग उच्च-नाइट्रोजनयुक्त उर्वरक के रूप में तथा विस्फोटकों में ऑक्सीकारक के रूप में होता है.

4. सुब्रमण्यम स्वामी का मोदी सरकार पर हमला, बताया क्यों हुआ पुलवामा अटैक

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले को लेकर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने अपनी ही सरकार को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि पुलवामा में जवानों का नरसंहार 2014 में सरकार के एक आदेश के कारण हुआ है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि पहले सरकार ने एक आदेश दिया था कि किसी भी वाहन को किसी भी चेक प्वाइंट पर रोका नहीं जाए. यह आदेश इसलिए आया क्योंकि सेना के कुछ जवानों ने एक मारुति कार पर फायरिंग कर दी थी. इसके बाद जवानों पर मुकदमा भी चला था और आज भी वे जेल में हैं.

Advertisement

5. दिल्ली पुलिस का खुलासा, फ़िदायीन हमले कर आतंक फैलाना चाहते हैं दहशतगर्द

पुलवामा हमले के बाद दिल्ली पुलिस के हाथ अब कुछ नए इनपुट लगे हैं. इनपुट आतंकियों के नए मोडस ऑपरेंडी के बारे में हैं. यानी काम करने के नए तौर तरीक़ों के बारे में. पुलिस की मानें तो अब कश्मीरी आतंकी जम्मू-कश्मीर के साथ-साथ यूपी का भी रुख करने लगे हैं, ताकि फिदायीन हमलों के साथ टार्गेट किलिंग कर लोगों में तहशत फैलाई जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement