Advertisement

News Wrap: बंगाल से दिल्ली तक डॉक्टरों की हड़ताल, पढ़ें शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, इस पर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पढ़ें शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें

बंगाल से दिल्ली तक डॉक्टरों की हड़ताल बंगाल से दिल्ली तक डॉक्टरों की हड़ताल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:34 AM IST

पश्चिम बंगाल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, इस पर डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. पढ़ें शुक्रवार सुबह की बड़ी खबरें

Advertisement

बंगाल में हड़ताल, समर्थन में उतरे दिल्ली-मुंबई के भी डॉक्टर, मरीज परेशान 

पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से शुरू हुई राजनीतिक लड़ाई अब सिस्टम की लड़ाई बनती जा रही है. यहां एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना से मेडिकल एसोसिएशन में गुस्सा है, डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों पर ही हमलावर हैं. 

भारत-PAK के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर, मोदी सुलझाएंगे कश्मीर विवादः इमरान खान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते सबसे निचले स्तर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह बात किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में आयोजित शंघाई कॉरपोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) समिट में हिस्सा लेने के लिए रवाना होने से पहले कही.

छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर

Advertisement

छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. शुक्रवार तड़के राज्य पुलिस की स्पेशल टीम डीआरजी ने कांकेर के टाडोकी इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी. इसी दौरान नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.

अमित शाह पर हमला करना अजय आलोक को पड़ा महंगा, JDU प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा

जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के तेजतर्रार नेता और प्रवक्ता अजय आलोक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अजय आलोक ने इस बात की जानकारी ट्विटर के जरिए दी. अजय आलोक ने ट्विटर पर लिखा कि उनकी विचारधारा पार्टी की विचारधारा से मेल नहीं खा रही है, जिसकी वजह से उन्होंने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर, अब तक 54 बच्चों की मौत

बिहार में चमकी बुखार (दिमागी बुखार) का कहर बढ़ता जा रहा है. इस बीमारी को एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) भी कहा जाता है. मुजफ्फरपुर में अब तक इस बीमारी से 54 बच्चों की मौत हो चुकी है. 46 बच्चों की मौत सिर्फ श्री कृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में हुई है. जबकि 8 बच्चे केजरीवाल अस्पताल में जान गंवा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement