Advertisement

NEWS WRAP: EVM में बंद हुई योगी और केशव की साख, उपचुनाव में 42% मतदान

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद भी निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में हैं.

केशव प्रसाद मौर्य केशव प्रसाद मौर्य
अजीत तिवारी
  • गोरखपुर,
  • 11 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

उत्तर प्रदेश में फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ. दोनों सीटों पर बीजेपी और सपा के बीच कांटे का मुकाबला है. फूलपुर में बीजेपी के कौशलेंद्र पटेल और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी नागेंद्र पटेल के बीच मुकाबला माना जा रहा है. जबकि कांग्रेस के मनीष मिश्रा और बाहुबली अतीक अहमद भी निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, गोरखपुर में बीजेपी के उपेंद्र शुक्ला और बसपा समर्थित सपा प्रत्याशी प्रवीण निषाद और कांग्रेस की सुरहिता करीम मैदान में हैं.

Advertisement

1. UP उपचुनाव: फूलपुर में 37% और गोरखपुर में 47% मतदान

फूलपुर में 37.40 फीसदी और गोरखपुर में 47 फीसदी लोगों ने मतदान किया है. बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने गोरखपुर और डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने फूलपुर सीट से पिछले साल इस्तीफा दे दिया था. इसके चलते दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है. दोनों ने अपनी सीटों पर जमकर प्रचार किया है. ऐसे में दोनों बीजेपी के दिग्गज नेताओं की की प्रतिष्ठा दांव पर है.

2. PAK का नया प्रोपेगेंडा, कहा- भारत में राजनयिकों और उनके परिवार को किया जा रहा तंग

अंतरराष्ट्रीय मंच और सीमा पर मुंह की खाने के बाद पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ नया प्रोपेगेंडा शुरू किया है. शुक्रवार को जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत की लताड़ से बौखलाए पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत में उसके राजनयिकों और उनके परिजनों को परेशान किया जा रहा है. साथ ही धमकी भरे लहजे में कहा कि अगर भारत ने उसके राजनयिकों को कथित तौर पर परेशान करना बंद नहीं किया, तो वह इनको वापस बुला लेगा.

Advertisement

3. उत्तर कोरिया से मुलाकात या तो विफल होगी या फिर दुनिया की सबसे बड़ी डील साबित होगीः ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग-उन के बीच प्रस्तावित बातचीत पर दुनिया भर की निगाह लगी हुई है. इस मुलाकात से सभी को सकारात्मक नजीते सामने आने की उम्मीद है, लेकिन इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा बयान दिया है.

4. दिल्ली: छात्रों ने मनाई SSC की तेरहवीं, कहा- मर चुकी है संस्था

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी) के खिलाफ छात्रों ने आज 13वें दिन भी प्रदर्शन किया और छात्रों ने SSC संस्थान की तेरहवीं मनाई. 13 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने पूरे विधि विधान के साथ SSC की तेरहवीं मनाई.

5. पाकिस्तान में पूर्व पीएम नवाज शरीफ पर फेंका जूता

पाकिस्तान में आम चुनाव होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले लोगों का वहां के प्रमुख नेताओं के खिलाफ जमकर गुस्सा निकल रहा है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर लाहौर में जूता फेंके जाने की घटना सामने आई है. दो दिनों के अंदर यह दूसरा मामला है, जब पाकिस्तान के किसी शीर्ष नेता के साथ ऐसी हरकत हुई हो. इससे पहले, शनिवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर एक शख्स ने स्याही पोत दी थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement