Advertisement

NEWSWRAP: बंगाल में बम धमाके से 2 की मौत, पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

पश्चिम बंगाल के कांकिनारा क्षेत्र में सोमवार रात बम धमाका हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं. इसके अलावा किर्गिस्तान के बिश्केक में होने जा रहे संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तानी एयर स्पेस से उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें--

मौके पर पहुंची पुलिस (फोटो- ANI) मौके पर पहुंची पुलिस (फोटो- ANI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 10:32 AM IST

पश्चिम बंगाल के कांकिनारा में सोमवार रात हुए बम धमाके में दो लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. इसके अलावा किर्गिस्तान के बिश्केक में होने जा रहे संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन शिखर सम्मेलन में शिरकत करने जा रहे है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान को पाकिस्तानी एयर स्पेस से उड़ान भरने की मंजूरी मिल गई है. पढ़ें- मंगलवार सुबह की 5 बड़ी खबरें--

Advertisement

1- पश्चिम बंगाल के उत्तर परगना में धमाका, दो लोगों की मौत, चार घायल

पश्चिम बंगाल के कांकिनारा क्षेत्र में सोमवार रात धमाका हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार घायल बताए जा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि देर रात कुछ लोगों ने देसी बम फेंका था. इलाके में डकैतियां भी हुई हैं. हम प्रशासन से मदद की मांग करते हैं.

2- मोदी के लिए इमरान खान ने खोला आकाश, पाक के ऊपर से गुजरेगा पीएम का प्लेन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान अपना एयरस्पेस खोलने को तैयार हो गया है. पीएम मोदी किर्गिस्तान के बिश्केक में होने जा रहे संघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) शिखर सम्मेलन में शिरकत करने 13 जून को जा रहे हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पीएम मोदी को अपना एयर स्पेस इस्तेमाल करने देने पर पाकिस्तान सैद्धांतिक तौर पर राजी हो गया है.

Advertisement

3- भीषण गर्मी के बीच राहत की खबर, दिल्ली में अगले दो घंटों में हो सकती है बारिश

जून का महीना आग बरसा रहा है. पारा 48 के पार है और दिल्ली वाले बेहाल हैं. राजधानी में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. और फिलहाल  इससे राहत मिलती नहीं दिख रही है. मंगलवार को भी पारा 46 के पार जा सकता है. हालांकि, दिल्ली में एक तरफ गर्मी अपना रंग दिखा रही है तो मौसम विभाग की मानें तो आज थोड़ी राहत भी मिल सकती है.

4- भारत में चक्रवाती तूफान 'वायु' का अलर्ट, पाकिस्तान में बढ़ेगी गर्मी

चक्रवाती तूफान वायु गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. इस बार तूफान का नाम भारत ने रखा है. 12 से 13 जून के बीच यह सौराष्ट्र तट पर दस्तक दे सकता है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार अभी इसकी गति 80 से 90 किमी प्रति घंटा है. लेकिन सौराष्ट्र तट तक पहुंचते-पहुंचते यह 110 से 135 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेगा. वहीं, पाकिस्तान मौसम विभाग के विज्ञानी अब्दुर राशिद ने बताया कि पाकिस्तानी तटों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा. लेकिन इसकी वजह से पाकिस्तान के तटीय इलाकों में हीट वेव (गर्मी) बढ़ सकती है. यह तूफान आगे जाकर कैटेगरी-3 का चक्रवात बन सकता है.

Advertisement

5- कोलकाता में आज लगाई जाएगी विद्यासागर की नई मूर्ति, ममता रहेंगी मौजूद

आज कोलकाता में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की नई मूर्ति की स्थापना होगी. इस दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मौजूद रहेंगी. यह मूर्ति विद्यासागर कॉलेज में उसी जगह स्थापित की जाएगी, जहां पिछले महीने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान मूर्ति टूटी थी. इस मूर्ति को तोड़ने का आरोप बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस ने एक-दूसरे पर लगाया था. ममता ने इसे बंगाल अस्मिता से जोड़ते हुए चुनाव के बाद नई मूर्ति स्थापित करने का वादा किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement