Advertisement

Newswrap: रनवे से उतरी जेट एयरवेज, पढ़ें शाम की 5 बड़ी खबरें

वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने मंगलवार को कर्जदाताओं से 400 करोड़ रुपये की अंतरिम कोष की मांग की थी, ताकि एयरलाइन का सभी परिचालन अस्थाई रूप से बंद होने से बचाया जा सके.

रनवे से उतरी जेट एयरवेज रनवे से उतरी जेट एयरवेज
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 8:20 PM IST

जेट एयरवेज के 5 विमान परिचालन में हैं, लेकिन वो भी बुधवार रात से उड़ान नहीं भरेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेट की आखिरी फ्लाइट आज रात 10:30 बजे उड़ेगी. कहा जा रहा है जेट एयरवेज की बोर्ड मीटिंग के बाद यह फैसला लिया गया है. इसके अलावा भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है. पढ़ें, बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement

1. रनवे से उतरी जेट एयरवेज! बैंकों ने कर्ज देने से किया इनकार

कर्ज में डूबी विमानन कंपनी को जेट एयरवेज को बैंकों ने अंतरिम 400 करोड़ रुपये का इमरजेंसी फंड देने से इनकार कर दिया है. जिसके बाद कंपनी की फिलहाल सभी उम्मीदें टूट गई हैं और अब बुधवार रात से जेट एयरवेज अपनी सभी उड़ानें अस्थाई रूप से स्थगित कर देगी. एक तरह से आज रात से जेट एयरवेज का परिचालन बंद हो जाएगा. फिलहाल जेट एयरवेज के 5 विमान परिचालन में हैं, लेकिन वो भी बुधवार रात से उड़ान नहीं भरेंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जेट की आखिरी फ्लाइट आज रात 10:30 बजे उड़ेगी.

2. चंद्रशेखर का ऐलान, पीएम मोदी के खिलाफ नहीं लड़ेंगे वाराणसी से चुनाव

भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण ने ऐलान किया है कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे. चंद्रशेखर ने चुनाव न लड़ने की वजह के बारे में भी खुलासा किया है. चंद्रशेखर का कहना है कि उन्होंने चुनाव न लड़ने का फैसला इसलिए किया है कि क्योंकि वे महागठबंधन को कमजोर नहीं करना चाहते. उनके संगठन का साथ सपा-बसपा गठबंधन को मिलेगा. चंद्रशेखर ने हाल ही में ऐलान किया था कि वे वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लोकसभा चुनावों में उतरेंगे.

Advertisement

3. चिलचिलाती गर्मी और रूह अफजा बाजार से गायब, कंपनी ने बताई ये वजह

गर्मियों में हर घर हर परिवार की पसंद 'रूह अफजा' इस बार बाजार से गायब है. खबर है कि रूह अफजा बनाने वाली कंपनी हमदर्द के मालिकों के बीच आपसी विवाद की वजह से प्रोडक्शन पर असर पड़ा है. हालांकि, कंपनी इस तरह की खबर को खारिज कर रही है. दुकानदारों का कहना है कि ऑर्डर के बावजूद कंपनी सप्लाई नहीं कर रही है. ऐसे में असली वजह क्या है ये साफ नहीं हो पाया है. इस मसले को लेकर जब हमने हमदर्द कंपनी से बात की तो कंपनी का कहना है कि प्लांट में टेक्निकल खराबी की वजह से रूह अफजा का प्रोडक्शन रोक दिया गया था.

4. बीजेपी ने भोपाल से साध्वी प्रज्ञा को दिया टिकट, जावेद अख्तर बोले- वाह! वाह!! वाह!!!

जाने-माने लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से साध्वी प्रज्ञा को टिकट दिए जाने पर बयान दिया है. जावेद अख्तर ने तंज कसते हुए कहा कि भोपाल में बीजेपी की उम्मीदवार की पसंद वास्तव में अनुकरणीय है. साध्वी प्रज्ञा, संघ परिवार के विचारों और कार्यों का संपूर्ण प्रसार हैं. वाह! वाह!! वाह !!! बता दें कि बीजेपी ने बुधवार को लोकसभा चुनाव के लिए भोपाल से अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया. पार्टी ने यहां से साध्वी प्रज्ञा को प्रत्याशी बनाया है. साध्वी इससे पहले बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुईं.

Advertisement

5. अरुणाचल प्रदेश के एक गांव में पहली बार हुई वोटिंग, पहले कभी नहीं बना था पोलिंग बूथ

11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव-2019 के पहले चरण का मतदान हो चुका है. इस चरण में अरुणाचल प्रदेश के कुरुंग कुमे जिले के एक गांव में ऐसा पोलिंग बूथ बनाया गया था, जहां पोलिंग पार्टियां आईटीबीपी के जवानों के साथ 45 किलोमीटर का पैदल रास्ता तय करके पहुंची थीं.  यहां पहली बार पोलिंग बूथ बनाया गया था. आजादी के बाद अब तक हुए इलेक्शन में यहां कभी पोलिंग बूथ नहीं बनाया गया था. इस गांव के लोगों ने पहली बार अपने ही गांव में अपने मताधिकार को प्रयोग किया. पहले चरण के तहत इस पोलिंग बूथ पर 346 वोटर्स ने मतदान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement