Advertisement

NEWSWRAP: अमित शाह पर राहुल का सबसे बड़ा वार, 'BJP ने हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया'

कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला.

राहुल गांधी राहुल गांधी
वरुण शैलेश
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

कांग्रेस पार्टी के 84वें महाधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार को केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला. राहुल ने कहा कि बीजेपी अध्यक्ष हत्यारोपी हैं. पढ़ें, रविवार दिनभर की 5 बड़ी खबरें.

1. अमित शाह पर राहुल का सबसे बड़ा वार, 'BJP ने हत्या के आरोपी को अध्यक्ष बनाया'

दिल्ली में आयोजित महाधिवेशन में राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पांडवों की तरह है, जो सच्चाई के लिए लड़ती है. बीजेपी और आरएसएस कौरवों की तरह है जो सिर्फ सत्ता के लिए लड़ते हैं. उन्होंने कहा कि कौरवों की तरह बीजेपी सत्ता के नशे में चूर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक संगठन की आवाज है और कांग्रेस पूरे देश की आवाज है.

Advertisement

2. अधिवेशन में बोले सिद्धू- BJP वाले बांस, हमारे राहुल गांधी गन्ने जैसे मिट्ठू-मिट्ठू

दिल्ली में चल रहे कांग्रेस के 84वें महाधिवेशन के आखिरी दिन पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने 2019 में कांग्रेस की सरकार आने का विश्वास जताया. इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने की भी घोषणा कर डाली. सिद्धू ने कहा कि अगले साल लालकिले से झंडा राहुल भाई फहराएंगे.

3. अब जेडीयू ने भी कहा- मोदी चौक नहीं, जमीनी विवाद में हुई हत्या

बिहार के दरभंगा में हुई हत्या की घटना पर जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. पुलिस और राज्य के उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के बाद अब सत्ताधारी गठबंधन के मुख्य दल जेडीयू ने भी हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया है. जबकि केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह पुलिस-प्रशासन के दावे पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

4. UPA के मुकाबले मोदी सरकार ने हथियार खरीदने में दिखाई कंजूसी: रिपोर्ट

हथियारों की खरीद-फरोख्त के मामले में भारत मौजूदा वक्त में दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है. लेकिन हाल ही में आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मनमोहन सिंह के कार्यकाल में मोदी सरकार के मुकाबले ज्यादा खरीदे गए. मोदी सरकार ने हथियार खरीदने में थोड़ी कंजूसी दिखाई.

5. निदहास टी-20 FINAL: ट्रॉफी की जंग में बांग्लादेश को पटखनी देने उतरेगा भारत

निदहास टी-20 ट्रॉफी के फाइनल में आज शाम 7 बजे मजबूत टीम इंडिया का सामना आक्रामक अंदाज में दिख रही बांग्लादेश से होगा. दो बार भारत से परास्त हो चुकी बांग्लादेश की नजरें एक और उलटफेर कर खिताब अपने नाम करने पर होंगी, लेकिन उसकी राह किसी भी कीमत पर आसान नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement