Advertisement

NEWSWRAP: काला हिरण शिकार मामले में फैसला आज, क्या होगा सलमान का?

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पदकों का खाता खोल लिया है. पढ़ें और बड़ी खबरें...

सलमान खान(फाइल फोटो) सलमान खान(फाइल फोटो)
अंकुर कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 05 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:53 AM IST

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पदकों का खाता खोल लिया है. पढ़ें और बड़ी खबरें...

1. काला हिरण शिकार केस- सलमान बचेंगे या जाएंगे जेल? आज आएगा फैसला

Advertisement

बहुचर्चित काला हिरण शिकार मामले में आरोपी फिल्म अभिनेता सलमान खान पर आज फैसला सुनाया जाएगा. 28 मार्च को इस मामले में सीजेएम ग्रामीण देवकुमार खत्री की कोर्ट में सुनवाई हुई थी. इसके बाद जज ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. आज इस पर फैसला हो जाएगा कि सलमान को सजा होगी या वह बरी हो जाएंगे?

2. CWG 2018: गुरुराजा ने भारत को वेटलिफ्टिंग में दिलाया सिल्वर मेडल, खुला खाता

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने पदकों का खाता खोल लिया है. वेटलिफ्टर गुरुराजा ने पहला मेडल जीत लिया है. गुरुराजा ने कुल 249 किलोग्राम उठाकर सिल्वर मेडल जीत लिया और देश को पहला पदक दिलाया. गोल्ड मेडल मलेशिया के इजहार अहमद ने जीता. श्रीलंका के चतुरंगा लकमल ने ब्रॉन्ज जीता.

3. सलमान को सजा मिली तो फंस जाएंगे करोड़ों रुपए, इन फिल्मों पर होगा असर

Advertisement

सलमान खान काले हिरण के शिकार मामले में मुख्य आरोपी हैं. गुरुवार को जोधपुर की अदालत इस मामले अपना फैसला सुनाएगी. ये मामला 20 सालों से चल रहा है. यदि सलमान खान दोषी पाए जाते हैं और उन्हें सजा होती है तो न सिर्फ उनके प्रोफेशनल प्रोजेक्ट रुक सकते हैं, बल्क‍ि करोड़ों की रकम भी फंस सकती है. सलमान इस समय कई प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या जुड़ने की कोशिश कर रहे हैं. जानिए सलमान की सजा से किस तरह बिजनेस प्रभावित होगा.

4. कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी को सचिन का जवाब- कोई बाहरी ना बताए कि हमें क्या करना है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के कश्मीर मुद्दे पर दिए गए बयान पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने पलटवार किया है. कप्तान विराट कोहली, सुरेश रैना के बाद अब पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया है. सचिन ने कहा, ''हमारे देश को चलाने और मैनेज करने के लिए हमारे पास सक्षम लोग हैं, किसी बाहरी को हमें ये बताने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना चाहिए.''

5. बीजेपी का आरोप- दिल्ली में 131 लोगों के पास 15-15 राशन कार्ड

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर घोटाले का जिन्न निकला है, जिससे राजनीतिक भूचाल आ गया है. CAG रिपोर्ट में दिल्ली के राशन सिस्टम पर सवाल उठने के बाद अब केजरीवाल सरकार पर विरोधियों ने निशाना साधा है.भारतीय जनता पार्टी लगातार केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रही है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने जानबूझकर करीब 2 लाख नकली राशन कार्ड को कैसिंल नहीं किया है. जबकि इनके खिलाफ काफी शिकायतें लगातार आ रही थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement