Advertisement

Newswrap: CM कमलनाथ के OSD के घर पर छापे, पढ़ें रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव के शोर में मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर देर रात आयकर विभाग ने छापा मारा है. छापे के बारे में लोगों को सुबह पता चला जब उनके इंदौर स्थ‍ित घर के बाहर अधिकारियों की भीड़ देखी गई.

सीएम कमलनाथ के ओएसडी के आवास पर छापेमारी (फोटो- Aajtak) सीएम कमलनाथ के ओएसडी के आवास पर छापेमारी (फोटो- Aajtak)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 10:13 AM IST

आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के घर पर छापेमारी की है. आयकर विभाग ने  इंदौर के विजयनगर स्थित प्रवीण कक्कड़ के घर देर रात 3 बजे यह छापा मारा. यह छापेमारी 50 ठिकानों पर की जा रही है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव 2019 के लिए दिल्ली कांग्रेस-AAP पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है. पढ़ें, रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. इनकम टैक्स रेड: 50 ठि‍काने, 300 अधिकारी, कमलनाथ के OSD भी फंसे

लोकसभा चुनाव के माहौल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी के आवास पर रात 3 बजे आयकर विभाग का छापा पड़ा. छापे के बारे में लोगों को सुबह पता चला जब उनके इंदौर स्थ‍ित घर के बाहर अधिकारियों की भीड़ देखी गई. मौके पर करीब 15 अधिकारी खोजबीन में लगे हुए हैं.

2. दिल्ली में AAP से गठबंधन को लेकर शीला दीक्षित नाराज नहीं: पीसी चाको

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन को लेकर अभी तक सहमति नहीं बनी है. दिल्ली की सभी सात सीटों पर आम आदमी पार्टी द्वारा उम्मीदवार उतारे जाने के बावजूद गठबंधन को लेकर तमाम अटकलें अब भी जारी हैं. कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चर्चा कर रहे हैं.

Advertisement

3. नरेंद्र मोदी पर बरसे राज ठाकरे, बोले- राहुल गांधी को भी मिलना चाहिए PM बनने का मौका

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिए जाने की हिमायत की. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी दूसरे एडोल्फ हिटलर हैं. मैं गुडी पड़वा के अवसर पर मोदी मुक्त भारत की कामना करता हूं. राज ठाकरे ने कहा कि जिस तरीके से मोदी को प्रधानमंत्री बनने का मौका दिया गया, उसी तरह से राहुल गांधी को भी प्रधानमंत्री बनने का अवसर मिलना चाहिए. हो सकता है कि वह देश के लिए बेहतर करें.

4. इस कैरेबियाई के 'सिक्सर' ने उड़ाए हैदराबाद के होश, IPL में रचा इतिहास

अलजारी जोसेफ की डेब्यू मैच में रिकॉर्डतोड़ गेंदबाजी और आखिरी ओवरों में कीरोन पोलार्ड के 26 गेंद में नाबाद 46 रन की मदद से मुंबई इंडियंस ने आईपीएल के 'लो स्कोरिंग' मैच में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 40 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की जीत में दो कैरेबियाई खिलाड़ी चमके पहले कीरोन पोलार्ड ने 26 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली. उसके बाद अल्जारी जोसफ ने 3.4 ओवर में 12 रन पर छह विकेट लेकर IPL का 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया और इतिहास रच दिया.

Advertisement

5. दूध की बोतल में शराब देता था पिता, 3 दिन से भूखी बच्ची को DCW ने बचाया

दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार को 181 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने पर दिल्ली के प्रेम नगर से एक तीन साल की नाबालिग बच्ची को बचाया. एक आदमी ने आयोग की हेल्पलाइन पर सूचना दी थी कि बच्ची को तीन दिन से उसके पिता ने कुछ खिलाया नहीं है. आयोग की एक टीम दिए गए पते पर पहुंची और पाया कि 3 साल की बच्ची मल-मूत्र में पड़ी हुई थी. आयोग की टीम ने पाया कि बच्ची का पिता उसी कमरे में सो रहा था. कमरे में कई सारी खाली शराब की बोतलें पड़ी हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement