Advertisement

NewsWrap-ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर सुलगी बंगाल की सियासत, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण आते-आते पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई हिंसा में बदल गई है. मंगलवार शाम कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां तक कि कोलकाता में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा भी इस राजनीतिक हिंसा की भेंट चढ़ गई है. दूसरी ओर वाराणसी में अपने प्रत्याशी अजय राय को लेकर माहौल बनाने के लिए कांग्रेस ने अलग से घोषणापत्र जारी किया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

राजनीतिक हिंसा की भेंट चढ़ी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा (ट्विटर) राजनीतिक हिंसा की भेंट चढ़ी ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा (ट्विटर)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 मई 2019,
  • अपडेटेड 10:15 AM IST

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण आते-आते पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई हिंसा में बदल गई है. मंगलवार शाम कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां तक कि कोलकाता में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा भी इस राजनीतिक हिंसा की भेंट चढ़ गई है. दूसरी ओर वाराणसी में अपने प्रत्याशी अजय राय को लेकर माहौल बनाने के लिए कांग्रेस ने अलग से घोषणापत्र जारी किया है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. शाह की रैली में हिंसा के बीच अब ईश्वर चंद्र विद्यासागर पर सुलगी बंगाल की सियासत

लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण आते-आते पश्चिम बंगाल की सियासी लड़ाई हिंसा में बदल गई है. मंगलवार शाम कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान जमकर बवाल हुआ. यहां तक कि कोलकाता में ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतिमा भी इस राजनीतिक हिंसा की भेंट चढ़ गई है. अब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विद्यासागर की प्रतिमा को बंगाल के सम्मान से जोड़ते हुए इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है.

2. टीएमसी ने जारी किए तीन वीडियो, कहा- अमित शाह के रोड शो में बीजेपी के गुंडों ने मचाया उत्पात

कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पूरे देश में चर्चा का विषय बन गई है. चुनावी माहौल में कोलकाता की सड़कों पर सरेआम जो उत्पात मचाया गया, उससे जुड़े कुछ वीडियो सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने जारी किए हैं. इस वीडियो में बड़ी तादाद में लोग आगजनी करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

3. LIVE: बंगाल हिंसा पर BJP ने खोला मोर्चा, अमित शाह दिल्ली में करेंगे PC

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान से पहले बंगाल की ज़मीन पर आर-पार की लड़ाई चल रही है. मंगलवार को कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मेगा रोड शो हुआ, लेकिन अंत होते-होते इस पर बवाल हो गया. रोड शो में टीएमसी-बीजेपी समर्थक भिड़ गए, आगजनी भी हुई. ऐसे में इस बार ममता बनर्जी और अमित शाह आमने-सामने हैं. आज दिल्ली में अमित शाह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें वह इसी मुद्दे पर बात कर सकते हैं.

4. MP Board 12th Result 2019 Live: कक्षा 12वीं के परिणाम आज, यहां mpresults.nic.in देखें

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, मध्य प्रदेश कक्षा 12वीं के परिणाम कुछ देर में जारी होने वाले हैं. जिन स्टूडेंट्स ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर परिणाम कर सकते हैं. बोर्ड के अनुसार परिणाम 11:30 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे. जिसके बाद स्टूडेंट्स अपने परिणाम देख सकते हैं. इस साल कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन 2 मार्च से शुरू हुआ था. जिसमें  7.69  लाख उम्मीदवार उपस्थित हुए थे.

5. वाराणसी के लिए कांग्रेस का अलग से घोषणापत्र, AIIMS और मेट्रो का वादा

लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में देश के सबसे बड़े हाई प्रोफाइल सीट वाराणसी पर भी मतदान होना है. वाराणसी से पिछली बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं जिनके खिलाफ कांग्रेस ने अजय राय को मैदान में उतारा है. कांग्रेस मोदी को कड़ी टक्कर देने की कोशिश कर रही है, वाराणसी में अपने प्रत्याशी को लेकर माहौल बनाने के लिए पार्टी ने अलग से घोषणापत्र जारी किया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement