Advertisement

NewsWrap: पढ़ें, बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगे, वहीं शरजील इमाम को आज दिल्ली लाया जाएगा. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केरल विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ नारेबाजी की गई है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो-PTI) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (फाइल फोटो-PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. शरजील इमाम को आज दिल्ली लाया जाएगा. शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने का फैसला किया है. वहीं केरल में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विधानसभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ नारेबाजी की गई है. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1. CAA-NRC पर केरल विधानसभा में हंगामा, राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी-प्रदर्शन

Advertisement

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर केरल सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच तकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. आज से शुरू हुए केरल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और एनआरसी को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ. जैसे ही राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान सदन में पहुंचे तो उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गई और उन्हें यूडीएफ के विधायकों ने प्लेकार्ड्स दिखाए गए.

2. फांसी से 3 दिन पहले आखिरी बार परिवार से मिलाए गए निर्भया के गुनहगार

निर्भया के गुनहगारों की फांसी की तारीख अब करीब आ गई है. कोई अड़चन नहीं आई तो निर्भया के चारों मुजरिमों को 1 फरवरी को फांसी दी जाएगी. तिहाड़ जेल प्रशासन ने फांसी की सारी तैयारियां पूरी कर ली है. मंगलवार को चारों गुनहगारों को उनके परिवार वालों से आखिरी बार मुलाकात कराई गई. हालांकि, अभी भी चारों गुनहगार फांसी से बचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement

3. शरजील इमाम को लेकर पटना से रवाना हुई दिल्ली पुलिस, पूछताछ में खुलेंगे राज

राजद्रोह के मामले में बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र शरजील इमाम को आज दिल्ली लाया जाएगा. गिरफ्तारी के बाद जहानाबाद कोर्ट से मंगलवार को दिल्ली पुलिस ने शरजील को ट्रांजिट रिमांड पर लिया था, लेकिन प्रक्रिया में देरी की वजह से उसे दिल्ली नहीं लाया जा सका. देर रात उसे पटना के महिला थाने में रखा गया था. शरजील को लेकर दिल्ली पुलिस बुधवार सुबह पटना एयरपोर्ट पहुंची है.

4. CAA के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज जंतर-मंतर पर देंगे धरना

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी आज जंतर-मंतर पर धरना देंगे. इस धरना प्रदर्शन में शाहीन बाग की बुजुर्ग महिलाएं हिस्सा लेंगी. इसके लिए 'दादी चलो जंतर-मंतर' का नारा दिया गया है. शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन को 45 दिन हो चुके हैं. इसकी वजह से नोएडा, दिल्ली और फरीदाबाद को जोड़ने वाली सड़क नंबर 13 A बंद है, जिससे आसपास के इलाकों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

5. पुल के पास फिसली बस, 9 लोगों की मौत, 42 से अधिक घायल

ओडिशा में बुधवार तड़के बस हादसा हुआ. इसमें 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 42 से अधिक लोग घायल है. पुलिस के मुताबिक, गंजम जिले के तप्तपानी घाटी के पास बने पुल पर बुधवार सुबह 3 बजे एक बस फिसल गई. बस टेकरी से बेरहामपुर जा रही थी. इस हादसे में घायल लोगों को बेरहामपुर और दिगापंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement