Advertisement

NewsWrap-दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्र में बुधवार की शुरुआत भूकंप के झटके के साथ हुई. रिक्टेर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. भूकंप के झटकों को दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महसूस किया गया. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और विश्व कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. आईसीसी ने हालांकि यह भी कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाक संबंधों पर उसकी नजर है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (फोटो-रॉयटर्स) दिल्ली-एनसीआर में भूकंप (फोटो-रॉयटर्स)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 9:14 AM IST

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्र में बुधवार की शुरुआत भूकंप के झटके के साथ हुई. रिक्टेर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. भूकंप के झटकों को दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महसूस किया गया. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और विश्व कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. आईसीसी ने हालांकि यह भी कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाक संबंधों पर उसकी नजर है. पढ़ें, सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, तीव्रता 3.9, यूपी के बागपत में था केंद्र

राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के क्षेत्र में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टेर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.9 थी. भूकंप के झटकों को दिल्ली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र पश्चिमी उत्तर प्रदेश का बागपत था. भूकंप के झटकों से किसी तरह के नुकसान की खबर अभी तक नहीं आई है. भूकंप का एपिसेंटर जमीन के 5 किमी. नीचे था.

2. GST काउंसिल की आज अहम बैठक, रियल एस्टेट को मिल सकती है बड़ी राहत

रियल एस्टेट पर लगने वाले जीएसटी रेट घटाने का ऐलान बुधवार को हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक अंडरकंस्ट्रक्शन घरों पर जीएसटी का रेट 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव है. वस्तु और सेवा कर यानी जीएसटी की सुप्रीम बॉडी जीएसटी काउंसिल की बुधवार वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक होने वाली है, जिसमें खासतौर पर रियल एस्टेट पर लगने वाले जीएसटी में कटौती का एजेंडा शामिल किया गया है.

Advertisement

3. वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान से मैच खेलेगा या नहीं? ICC भी चिंतित

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) और विश्व कप-2019 आयोजन समिति को अब भी विश्वास है कि मैनचेस्टर में 16 जून को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही होंगे. आईसीसी ने हालांकि यह भी कहा है कि वर्ल्ड कप से पहले भारत-पाक संबंधों पर उसकी नजर है. आईसीसी का यह बयान उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कहा जा रहा है कि पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद विश्व कप-2019 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करना चाहिए.

4. नहीं रहे मशहूर साहित्यकार नामवर सिंह, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

हिंदी जगत के मशहूर साहित्यकार और आलोचना की विधा के शिखर पुरुष नामवर सिंह नहीं रहे. मंगलवार देर रात दिल्ली के AIIMS में उन्होंने आखिरी सांस ली. नामवर सिंह पिछले एक महीने से एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती थे. ब्रेन हैमरेज की वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. 92 साल के नामवर सिंह को डॉक्टर लंबे समय से ठीक करने की कोशिश कर रहे थे.

5. डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को बताया भयावह, अमेरिका बोला- दोषियों पर एक्शन ले पाकिस्तान

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान दुनियाभर में आलोचना का सामना कर रहा है. हमले के 5 दिन बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस मामले में पाकिस्तान को लताड़ा है और भारत का साथ दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने पुलवामा हमले को ‘भयावह’ बताया है. उनके अलावा अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को आतंकियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement