Advertisement

NewsWrap: सुंजवां हमले में 3 आतंकी ढेर, पढ़ें शाम की बड़ी खबरें

जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
सना जैदी
  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन आतंकियों को मार गिराया गया है. राम मंदिर पर सुलह का फॉर्मूला सुझाने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से निकाल दिया गया है. एक साथ पढ़िए रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.

Advertisement

1- सुंजवां हमले में 4 आतंकी ढेर, अंतिम प्रहार की तैयारी में सेना, फायर ब्रिगेड मौके पर

जम्मू के सुंजवां आर्मी कैंप पर आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान जारी है. हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चार आतंकियों को मार गिराया गया है. आर्मी कैंप पर हमले पर डिफेंस पीआरओ ने बताया है कि 3 आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं और इस हमले में 5 जवानों की शहादत हुई है. जबकि एक जवान के पिता की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि आतंकियों के अटैक में महिला और बच्चों समेत 10 लोग घायल भी हुए हैं. कैंप के अंदर सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है.

2- मंदिर के लिए मस्जिद शिफ्ट करने का आइडिया देने वाले मौलाना नदवी AIMPLB से निकाले गए

Advertisement

राम मंदिर पर सुलह का फॉर्मूला सुझाने वाले मौलाना सलमान नदवी को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) से निकाल दिया गया है. उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का समर्थन किया था और मस्जिद को दूसरी जगह शिफ्ट करने का फॉर्मूला सुझाया था, जिसके बाद से बोर्ड उनसे नाराज चल रहा था. हैदराबाद में बोर्ड की तीन दिवसीय बैठक के दौरान यह फैसला लिया गया है. नदवी बोर्ड के एग्जीक्यूटिव सदस्य थे.

3- कर्नाटक को साधने में जुटे हैं राहुल गांधी, दिखाए गए काले झंडे

कर्नाटक में चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकने पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को रविवार को गंगावती तालुक में काले झंडे दिखाए गए. बता दें कि राहुल चार दिवसीय कर्नाटक दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. शनिवार को राहुल ने हॉस्पेटऔर बेल्लारी में एक सभा को संबोधित करने के बाद 'जन आशीर्वाद यात्रा' की शुरुआत की.

4- RSS प्रमुख भागवत बोले, सेना 6-7 महीने में होगी तैयार, हमें लगेंगे 2 दिन

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने बिहार के मुजफ्फरपुर में स्वयंसेवकों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम मिलिट्री नहीं है, लेकिन हमारा अनुशासन उनके जैसा ही है. इतना ही नहीं, मोहन भागवत ने अपने स्वयंसेवकों के सेना से पहले तैयार हो जाने का भी दावा किया.

Advertisement

5-दुबईः WGS मंच पर बोले PM मोदी- आधार के जरिए बचाए 8 अरब डॉलर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएई दौरे पर रविवार को वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि छठवें वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट (WGS) में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होना, सिर्फ मेरा ही नहीं, बल्कि 125 करोड़ भारतीयों का सम्मान है. इससे पहले समिट की शुरुआत में भरतनाट्यम की प्रस्तुति भी हुई. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आधार के जरिए आठ अरब डॉलर की बचत की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement